सरस्वती पूजा को लेकर भवानीपुर थाना में शांति समिति की बैठक
सरस्वती पूजा
भवानीपुर . आगामी सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर भवानीपुर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता भवानीपुर बीडीओ मनोज कुमार एवं थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने संयुक्त रूप से की. बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान पूजा पंडालों की व्यवस्था एवं अनुशासन की पूरी जवाबदेही आयोजन समितियों की होगी. थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने कहा कि सभी पूजा समितियों को आयोजन से पूर्व थाना से अनुमति लेना अनिवार्य होगा. बिना अनुमति पूजा आयोजन करने वाली समितियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पूजा के दौरान डीजे बजाने तथा अश्लील गीत चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. शांति समिति की बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए दर्जनों गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधि एवं पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे. बैठक के दौरान सभी से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
