दही चूड़ा भोज के बहाने बच्चों को दिया आपसी प्रेम का संदेश

पूर्णिया

By SATYENDRA SINHA | January 15, 2026 6:46 PM

पूर्णिया. मकर संक्रांति के मौके पर प्राथमिक विद्यालय जनकबाग़ कुल्लाखास में स्कूली बच्चों के बीच भोज का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों को प्रेमपूर्वक दही, चूड़ा और तिलकुल खिलाया गया. आयोजन को लेकर पूरा विद्यालय उत्सवमय वातावरण से भर उठा. कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रधान शिक्षिका नीलू कुमारी के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं में अनीता कुमारी, पूजा बोस, खुशबू कुमारी, सबीहा नाज़, जुबेदा मुसरत, शिक्षक मो० इफ्तेखार, बिनोद कुमार, सुबोध कुमार, राजेश कुमार, शैलेश कुमार, मो० नदीम तथा सभी रसोइयों ने मिलकर सहयोग किया. बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह देखते ही बन रही थी. विद्यालय में आयोजित इस भोज ने बच्चों को न केवल मकर संक्रांति के सांस्कृतिक महत्व को समझाया, बल्कि विद्यालय में सामूहिकता, सौहार्द और आपसी प्रेम का संदेश भी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है