एक साथ तिथि भोजन में बच्चों ने उठाया दही-चूड़ा का आनंद
तिथि भोजन का आयोजन
पूर्णिया. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर जिले के सभी विद्यालयों में एक साथ तिथि भोजन का आयोजन किया गया जहां छात्र-छात्राओं को पारंपरिक व्यंजन दही-चूड़ा, गुड़, सब्जी और तिलकुट परोसा गया. दरअसल, तिथि भोजन एक संकल्पना है. इसके माध्यम से मध्याह्न भोजन के संचालन में स्थानीय सहभागिता को बढ़ावा दिया जाता है. इस कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थानीय व्यक्तियों, शिक्षकों जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित के सहयोग से सुस्वाद भोजन बच्चों को विशिष्ट दिनों यथा जन्मदिन, त्योहार अथवा अन्य प्रयोजनों के शुभ अवसर पर सुलभ कराया जाता है. इसी क्रम में 13 जनवरी को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में पाया गया कि जिला में आयोजित हो रहे तिथि भोजन की संख्या की प्रगति संतोषजनक नहीं है. इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा एमडीएम प्रभारी को निर्देश दिया गया कि तिथि भोजन की संख्या में वृद्धि लाना सुनिश्चित करें. सभी प्रखंड साधन सेवियों एवं प्रधानाध्यापकों को इस संबंध में कईआवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये. अधिकांश विद्यालयों में दही- चूड़ा तथा कुछ विद्यालयों में स्थानीय सुस्वाद व्यंजन इस मौके पर मध्याह्न भोजन में परोसा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
