आज इन मुहल्लों में चार घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

तार बदलने को लेकर

By ARUN KUMAR | January 15, 2026 6:39 PM

पूर्णिया. शुक्रवार को शहर के करीब एक दर्जन मोहल्ले में चार घण्टे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. पूर्णिया ग्रिड से 33 केवी मधुबनी फीडर में तार बदलने को लेकर 33 केवी मधुबनी फीडर सुरक्षा की दृष्टि से सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन में रहेगा. सहायक अभियंता रोहित कौशिक ने बताया की शटडाउन रहने से शहर के सिपाही टोला, डीएवी चौक, कला भवन, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, हाउसिंग कॉलोनी, सरस्वती नगर ,इंजीनियरिंग कॉलेज अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाधित रहेगी. उन्होने सबंधित क्षेत्र के उपभोक्ताओं से आवश्यकतानुसार प्रबंध कर लेने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है