प्रधानमंत्री आवास योजना में नेत्रहीन महिला से भी अवैध वसूली, विरोध में बीडीओ का घेराव

विरोध में बीडीओ का घेराव

By Abhishek Bhaskar | January 15, 2026 6:30 PM

– बीडीओ ने कहा- सर्वे सूची से शिकायतकर्ता हैं बाहर – आरोपित वार्ड सदस्य ने कुछ भी बताने से किया इनकार कसबा. पूर्णिया जिले के कसबा प्रखंड के संझेली पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने वार्ड सदस्य पर प्रधानमंत्री आवास योजना में पैसे लेने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को बीडीओ का घेराव किया. आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप है कि संझेली पंचायत के वार्ड संख्या 5 के वार्ड सदस्य मो हसन ने एक नेत्रहीन महिला से भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर हजारों रुपए वसूल लिए. लेकिन किसी को भी अबतक आवास योजना का लाभ नहीं मिला पाया है. ग्रामीण ने यह भी आरोप लगाया कि वार्ड सदस्य ने वार्ड संख्या 5 में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सिर्फ अपने परिजनों को दिया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने आक्रोशित ग्रामीणों से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली. पूरा मामला जानने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीणों से पूरे मामले की लिखित आवेदन देने को कहा. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने बताया कि जो भी ग्रामीण शिकायत लेकर आए थे उनका नाम सर्वे सूची में नहीं है. जबकि ग्रामीणों का कहना है उनका जियो टैग हो चुका था. उन्होंने बताया कि आवेदन मिलने पर जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वही मामले को लेकर आरोपी वार्ड सदस्य मो हसन ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है