पूर्णिया विवि में सिंडिकेट बैठक को लेकर कवायद तेज, सदस्यों को एजेंडा का इंतजार

सदस्यों को एजेंडा का इंतजार

By Abhishek Bhaskar | January 15, 2026 6:14 PM

– अन्यान्य विषयों पर भी सिंडिकेट सदस्य करेंगे विवि का ध्यानाकर्षण – आगामी वित्तीय वर्ष के बजट को अनुमोदित कराना विवि की प्राथमिकता पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक को लेकर कवायद तेज हो गयी है. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के मार्गदर्शन में विवि के पदाधिकारी आवश्यक तैयारी में जुटे हुए हैं. इसी हफ्ते यह बैठक बुलायी गयी है. सिंडिकेट की बैठक को लेकर जहां सदस्यों को एजेंडा मिलने का इंतजार है तो वहीं अपनी ओर से भी सदस्य कई अहम मसलों को उठाएंगे. आगामी वित्तीय वर्ष के बजट को अनुमोदित कराना विवि प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल होगा. जबकि अन्यान्य विषयों के अंतर्गत सिंडिकेट सदस्य विवि प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराएंगे. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 17 जनवरी को सिंडिकेट की बैठक होगी. इधर, गुरुवार की शाम को मोबाइल पर संपर्क करने पर सिंडिकेट सदस्य प्रो. एम पी सिंह ने बताया कि विवि से एजेंडा आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. एजेंडा को देखने के बाद वे अन्य मुद्दे तय करेंगे. फिलहाल, शिक्षक प्रोन्नति, पीएचडी शोधार्थियों के मसले, अररिया कॉलेज में कॉमर्स में पीजी शुरू करने, 2018 के मूल प्रमाण पत्र आदि मसलों को वे सिंडिकेट के समक्ष रखेंगे. उन्होंने बताया कि छात्रों के कुछ छोटे मसले हैं जिन्हें बैठक के दौरान मौखिक तौर पर हल कराने की दिशा में पहल की जायेगी. गौरतलब है कि पूर्णिया विवि में नये साल में सिंडिकेट की यह पहली बैठक होगी. आमतौर पर सीनेट की बैठक से पहले सिंडिकेट की दो बैठक होती है. इसलिए संभावना है कि इस बैठक के बाद एक पखवारे के अंदर ही दूसरी बैठक बुलायी जायेगी. इन दोनों बैठकों में परीक्षा विभाग का मसला भी अहम रहने के आसार हैं. नये परीक्षा नियंत्रक के योगदान देने से ठीक पहले सिंडिकेट की बैठक का होना काफी महत्व रखता है. वहीं नये कुलसचिव डॉ. अखिलेश कुमार सिंह के लिए भी सिंडिकेट की यह पहली बैठक ही होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है