डगरूआ गैंग रेप के एक और अप्राथमिकी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त डगरूआ वार्ड- 7 का रहनेवाला इस्माइल आलम का पुत्र महताब उर्फ कारू है

By ARUN KUMAR | January 15, 2026 6:44 PM

पूर्णिया. डगरूआ में एक महिला के साथ हुए गैंग रेप की घटना में शामिल एक और अप्राथमिकी अभियुक्त को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त डगरूआ वार्ड- 7 का रहनेवाला इस्माइल आलम का पुत्र महताब उर्फ कारू है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गैंग रेप मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है. शेष फरार आरोपी की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी. गैंग रेप मामले में घटना स्थल से मुख्य आरोपी मोहम्मद जुनैद को गिरफ्तार कर लिया था. पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर नामजद अभियुक्त मो इरफान, पिता मो. जागीर, सा. डगरूआ वार्ड नं0- 7 को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया. इसके आलावा पुलिस ने इस मामले में एक महिला को भी गिरफ्तार किया, जो मरंगा थाना क्षेत्र की रहनेवाली है. गौरतलब है कि बीते 10 जनवरी की देर शाम को शहर के नेवालाल चौक से कार पर सवार लोगों ने अगुआ कर लिया. इसके बाद उसे डगरूआ ले जाकर एक मोटर गैराज में छह लोगों ने बारी बारी से रेप किया. पीड़िता के सूचना के बाद गैंग रेप का मुख्य आरोपी सह गैरेज संचालक मो जुनैद को पुलिस ने घटनास्थल पर ही दबोच लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है