शिक्षक संघ की बैठक में दिखी एकजुटता

बनमनखी

By Abhishek Bhaskar | April 29, 2025 5:32 PM

प्रतिनिधि,बनमनखी. प्रखंड संसाधन केंद्र बनमनखी के प्रांगण में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार तथा संचालन प्रखंड सचिव ललन कुमार निराला ने किया. बैठक में अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष तरुण कुमार पासवान ने कहा कि राज्य के प्रारंभिक माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों को राज्य सरकार ने सक्षमता परीक्षा लेकर नए किस्म के राज्यकर्मी बनाने की प्रक्रिया अपनायी है जिससे शिक्षकों में घोर नाराजगी व्याप्त है. अन्य मांगों को लेकर भी शिक्षकों से गोलबंद होने का आह्वान किया. बैठक में लक्ष्मी प्रसाद मंडल,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष हर्षवर्धन राय, पूर्व संकुल समन्वयक मो. एक्वाल अंसारी, अजीत प्रकाश, मनोज कुमार राम, शिवम भारती, मांगन शर्मा, मो. सरफराज नवाज, संतोष कुमार, रमन कुमार सिंह, आशुतोष कुमार सिंह उर्फ राजा सिंह, अनिल कुमार यादव, मणिकांत सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है