नाट्य महोत्सव के पहले दिन ‘गार्ड साहब’ व ‘महाअष्टमी’की प्रस्तुति
नाट्य महोत्सव
पूर्णिया. रेणु रंगमंच संस्थान की ओर से कला भवन नाट्य विभाग के प्रशिक्षण हॉल में दो दिवसीय नाट्य महोत्सव का शुभारंभ किया गया.सर्वप्रथम पूर्णिया के वरिष्ठ रंगकर्मी और नाट्य निर्देशक स्वरूप दास, रेणु रंगमंच संस्थान के सचिव अजीत कुमार सिंह बप्पा, कला भवन पूर्णिया के प्रबंध समिति के सदस्य और राष्ट्रपति पुरस्कार से विभूषित संजय कुमार सिंह, नाट्य विभाग के संयोजक एवं सचिव विश्वजीत कुमार सिंह, पटना के नाट्य निर्देशक मणिकांत चौधरी ने इस महोत्सव का उद्घाटन किया. नाट्य महोत्सव के पूर्व आरा जिला के नृत्यांगना खुशबू स्पृहा के द्वारा भाव नृत्य प्रस्तुत किया गया. रेणु नाट्य महोत्सव में रेणु रंगमंच संस्थान पूर्णिया द्वारा स्वरूप दास नाट्य निर्देशक, कुंदन कुमार सिंह, नाट्य निर्देशक, वरिष्ठ रंगकर्मी अंजनी कुमार श्रीवास्तव, संगीत निर्देशक रामपुर टूटू, रंगकर्मी और साहित्यकार गोबिंद कुमार, राष्ट्रीय स्तर चित्रकार किशोर कुमार गुल्लू दा, पटना के प्रसिद्ध रंगकर्मी लाडली कुमारी, पूर्णिया के युवा महिला रंगकर्मी अदिति के कुमारी, रंगकर्मी शिवाजी राम राव को रविन्द्र नारायण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं नाट्य महोत्सव में रेणु शिखर सम्मान से संजय कुमार सिंह, पटना के प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं निर्देशक मणिकांत चौधरी, पूर्णिया के चर्चित नृत्यांगना अमित कुमार, पूर्णिया के लोक नृत्यांगना और रंगकर्मी मिली सिंह, के साथ साथ पूर्णिया के वरिष्ठ महिला रंगकर्मी गरिमा कुमारी को सम्मानित किया गया. इस नाट्य महोत्सव में पटना के अभिनय आर्ट पटना की नाट्य प्रस्तुति ‘गार्ड साहब’ जो मणिकांत चौधरी के निर्देशन में किया गया. गार्ड साहब नाटक के बाद रंगलीला क्रिएशन, पूर्णिया की नाट्य प्रस्तुति महाअष्टमी नाटक की प्रस्तुति की गयी. नाट्य महोत्सव को सफल बनाने के लिए रेणु रंगमंच संस्थान, पूर्णिया के सचिव अजीत कुमार सिंह, बप्पा, अध्यक्ष, लकी चटर्जी अंजनी श्रीवास्तव कला भवन नाट्य विभाग के संयोजक एवं सचिव विश्वजीत कुमार सिंह कुंदन कुमार सिंह, शिवाजी राम राव, अंजनी श्रीवास्तव, रजनीश आर्या, चंदन कुमार, अदिति कुमारी, साक्षी झा, खुशबू स्पृहा, तुषार कुमार, अभिनव कुमार, इरफान खान, मयंक सिंह, प्रियांक सिंह आदि कलाकार लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
