अपने बच्चों की खुशी के लिए सारी दुनिया से लड़ सकती है मां

मातृ दिवस पर विशेष कार्यक्रम

By ARUN KUMAR | May 11, 2025 5:38 PM

मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल में मातृ दिवस पर विशेष कार्यक्रम पूर्णिया. एक मां का आंचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नहीं होता. माता का प्रेम और वात्सल्य अपनी संतान के लिए इतना गहरा और अटूट है कि मां अपने बच्चे की खुशी के लिए सारी दुनिया से लड़ सकती है. ये उद्गार हैं मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल, रामबाग, पूर्णिया के प्राचार्य युगल किशोर झा के जो उन्होंने विद्यालय में मातृ दिवस कार्यक्रम के आयोजन पर व्यक्त की. मातृ दिवस के पूर्व दिवस पर मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल, रामबाग, पूर्णिया ने एक बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में विद्यालय प्रधान वाई के झा, शबाना परवीण और हुमा इमाम के साथ ही बच्चों की माताओं की उपस्थिति रहीं. सभी माताओं और उपस्थित सम्मानितों का गुलाब फूल देकर स्वागत किया गया. उपस्थित अतिथि शबाना परवीण ने कहा कि यह दिन माताओं के प्रयासों को याद करने और बच्चों के जीवन और समाज में उनके महत्व को दर्शाने के लिए मनाया जाता है. बच्चों पर उनकी माता का बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है. बच्चा सबसे अधिक अपनी मां के करीब होता है. शानू सिंह, प्रियंका कुमारी, कुमारी मेघा, हूमा, अदिति कुमारी और शालिनी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन करने में सहयोग किया. मणीशा और इशिका मेहता ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य का संयोजन किया. आमंत्रित अतिथि होमा इमाम ने कहा कि यह दिवस मातृत्व, मातृ बंधन और समाज में माताओं के महत्व और प्रभाव को दर्शाता है.यह दिवस हमें याद दिलाता है कि मां का जीवन हमारे लिए कितनी मेहनत और त्याग से भरा होता है. घर में सबसे पहले उठने वाली और सबसे बाद में सोने वाली हमारी मां ही होती है.मां की चूड़ियों की झनकार और रसोई में होने वाली खटर-पटर से बच्चों की नींद खुलती है. इस कार्यक्रम में मौजूद सभी माताओं को अपने बच्चों की बेहतरीन सेवा भावना के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. बच्चों ने माताओं के सम्मान में नृत्य संगीत की शानदार प्रस्तुति दी. माताओं के लिए मनोरंजन से भरपूर खेलों का आयोजन किया गया. माताओं ने इन खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कुल मिलाकर यह मातृ दिवस मौजूद माताओं और बच्चों के लिए एक यादगार अवसर बन गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है