किराना दुकान में चोरी मामले में नामजद गिरफ्तार
एक किराना दुकान में चोरी मामले में थाना कांड से फरार चल रहे एक नामजद आरोपित को रविवार की रात केनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
केनगर. केनगर थानाक्षेत्र के बेलारिकाबगंज पंचायत के रमना लोहा सिंह गांव में बीते एक जनवरी को एक किराना दुकान में चोरी मामले में थाना कांड से फरार चल रहे एक नामजद आरोपित को रविवार की रात केनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित थानाक्षेत्र के ही बनभाग झुन्नी इस्तम्ब्रार पंचायत के वार्ड 11 स्थित झुन्नी गाव निवासी 30 वर्षीय मो शमशाद है . आरोपित ने बीते एक जनवरी की सुबह करीब साढ़े 10 बजे रमना लोहा सिंह गांव में एक और साथी के साथ किराना दुकान में सील पैक सरसों तेल भरा हुआ टीन की चोरी की थी. उक्त मामले को लेकर रमना लोहा सिंह गांव के पीड़ित किराना दुकानदार नरसिंह कुशवाहा के पुत्र संतोष कुमार ने केनगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को आवश्यक कार्रवाई करने के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
