नगर पंचायत जानकीनगर में जलनिकासी के लिए मास्टर प्लान जल्द : एसडीओ

अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी प्रमोद कुमार ने कहा कि नगर पंचायत जानकीनगर में जलनिकासी के लिए एक बड़ा मास्टर प्लान भी बनाया जाएगा.

By Abhishek Bhaskar | January 12, 2026 8:30 PM

जानकीनगर. नगर पंचायत जानकीनगर में सोमवार को बोर्ड की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी प्रमोद कुमार ने कहा कि नगर पंचायत जानकीनगर में जलनिकासी के लिए एक बड़ा मास्टर प्लान भी बनाया जाएगा. प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा. स्ट्रीट लाइट भी लगाया जाएगा. नगर पंचायत जानकीनगर में सड़क किनारे दोनों तरफ अतिक्रमण मुक्त भी कराया जाएगा. प्रमुख-चौक चौराहों पर सार्वजनिक शौचालय का भी निर्माण कराया जाएगा. नगर पंचायत जानकीनगर में पार्क का निर्माण भी कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की ओर से प्रदत्त एक एम्बुलेंस का संचालन अब नगर पंचायत जानकीनगर करेगा. साथ ही जल्द ही गरीब असहाय लोगों को कंबल उपलब्ध कराया जाएगा. इस मौके पर उपमुख्य पार्षद सुनील रजक, वार्ड पार्षद लीला कुमारी, स्नेहा श्रुति, मो सद्दाम हुसैन, सुलोचना कुमारी, विजय कुमार रौशन, सरस्वती कुमारी, रूपम कुमारी, प्यारे राम ऋषिदेव, राजेश कुमार, सोनू देवी, संतोष कुमार, पुष्पा देवी, सुरेश किस्कु, मुक्ति शर्मा, शिवानंद पासवान सहित कार्यालय कर्मचारी मौजूद थे.

सम्राट अशोक भवन का होगा निर्माण : मुख्य पार्षद

वहीं मुख्य पार्षद रमेश पासवान ने कहा कि छठपोखर घाटों का जीर्णोद्धार और सीढ़ी निर्माण कार्य भी कराया जाएगा. खिलाडियों के लिए ठाकुर उच्च विद्यालय खूंट क्रीड़ा मैदान में एक बड़ा स्टेडियम निर्माण कराने के लिए पहल की जायेगी. 15 वार्डों में शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाएगी. नगर पंचायत जानकीनगर में सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आमलोगों के समन्वय से नगर पंचायत जानकीनगर का विकास होगा.

नक्शा पास कराना अनिवार्य : ईओ

वहीं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जानकीनगर आलोक शंकर ने कहा कि भवन निर्माण करने से पहले नगर पंचायत जानकीनगर से नक्शा पास कराना अनिवार्य होगा. होल्डिंग टैक्स भी लिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शिता तरीके कार्य किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है