हेड मौलवी की लापरवाही से वस्तानिया की परीक्षा से वंचित छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

सोमवार को वस्तानिया की परीक्षा से वंचित छात्रों, अभिभावकों व ग्रामीणों ने हेड मौलवी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया.

By Abhishek Bhaskar | January 12, 2026 8:17 PM

बैसा. प्रखंड के आसियनी पंचायत अंतर्गत खातातोली मदरसा, मदरसा संख्या 342 में सोमवार को वस्तानिया की परीक्षा से वंचित छात्रों, अभिभावकों व ग्रामीणों ने हेड मौलवी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. वास्तनिया की परीक्षा देने मदरसा पहुंचे छात्र सायम, शाह जफर, छात्रा कैसर, छात्रा असमत रानी ने बताया कि वे आज वास्तनिया की परीक्षा देने आए हैं. खंड के अन्य मदरसों में उनके संपर्क के छात्र-छात्रा परीक्षा देने के लिए गए हैं. उसी तरह वे भी परीक्षा देने आए तो यहां मदरसा तो खुला है पर हेड मौलवी ही गायब हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि उनके बच्चे आठवीं की कक्षा में है. आठवीं में वास्तनिया की परीक्षा देने को लेकर फॉर्म भरने की जो भी प्रक्रिया होती है, उन्होंने खुद मदरसा आकर पूरा करते हुए बाकायदा हेड मौलवी नसीम अख्तर को फॉर्म फीस भी दी, लेकिन आज उनके बच्चों की परीक्षा नहीं ली जा रही है, जबकि अन्य मदरसों में परीक्षा संचालित हो रही है. अभिभावकों ने बताया कि इस तरह की लापरवाही से उनके बच्चों का एक साल तो बर्बाद हो ही गया और तो और उनका मनोबल भी टूट रहा है. ऐसे हेड मौलवी के खिलाफ विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए. इस संबध में हेड मौलवी नसीम अख्तर ने बताया कि जब फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल रही थी, सभी ऑफ लाइन प्रक्रिया पूरी कर वे एक निजी कैफे वाले को फॉर्म भरने के लिए दिये थे. लेकिन उसकी लापरवाही से फॉर्म नही भरा गया. वही इस संबंध में बीईओ संगीता कुमारी ने बताया कि इस तरह का कार्य अगर हुआ है और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है तो यथाशीघ्र जांचोपरांत यथोचित कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है