प्रखंड परिसर में कॉमन सर्विस सेंटर का हुआ उद्घाटन

विभागीय निर्देश पर सोमवार को प्रखंड परिसर स्थित कर्पूरी भवन में सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया.

By Abhishek Bhaskar | January 12, 2026 8:33 PM

भवानीपुर. विभागीय निर्देश पर सोमवार को प्रखंड परिसर स्थित कर्पूरी भवन में सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन सीएससी के के जिला प्रबंधक कृष्ण कुमार शर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार राजस्व पदाधिकारी सादिक अहमद ने फीता काट कर किया. जिला प्रबंधक कृष्ण कुमार ने कहा कि यह बिहार सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. इसमें प्रखंड सह अंचल संबंधी कई सारे कार्यों को ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा. ई-मापी, परिमार्जन प्लस, जाति, आय, निवास, दाखिल खारिज आवेदन, भू-लगान, एलपीसी आवेदन, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन का आवेदन, केवाईसी आदि कई जरूरी ऑनलाइन संबंधी कार्य हो सकेंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इसके खुलने से आम जनता को जमीन संबंधी एवं अन्य कामों के लिए प्रखंड परिसर के अंदर ही सारे ऑनलाइन कार्यों को करने में आसानी होगी. राजस्व पदाधिकारी सादिक अहमद ने कहा कि लोग कहीं से भी ऑनलाइन करते हैं, जिससे कभी-कभी लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड ससमय उपलब्ध नहीं हो पाता है, इससे कार्य में दिक्कत आती है. वहीं एक जगह से अगर ऑनलाइन की सुविधा हो रही तो लोगों को आसानी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है