नियोजित शिक्षकों की कालबद्ध प्रोन्नति को लेकर दिया ज्ञापन
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई जलालगढ़ के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश आनंद व संघ के अन्य शिक्षकों ने बीडीओ कार्यालय में ज्ञापन सौंपा.
जलालगढ़. नियोजित शिक्षकों की कालबद्ध प्रोन्नति को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई जलालगढ़ के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश आनंद व संघ के अन्य शिक्षकों ने बीडीओ कार्यालय में ज्ञापन सौंपा. संघ के प्रखंड अध्यक्ष श्री आनंद एवं सचिव फखरुद्दीन अहमद के नेतृत्व में शिक्षक कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन देकर इस दिशा में अविलंब सार्थक पहल करने की मांग की. बताया कि जिला में 12 वर्ष की सेवा संतोषप्रद पूरी कर चुके सभी प्रशिक्षित शिक्षकों को वित्तीय उन्नयन का लाभ एवं अगले वेतनमान स्नातक कोटि में प्रोन्नति देने का निर्देश जारी किया गया है. इसके लिए नियोजन इकाई शीघ्र कार्य को पूर्ण करते हुए इस लाभ को दिलाए. मौके पर संघ ने आग्रह किया कि जलालगढ़ प्रखंड के ऐसे सभी पात्र शिक्षक-शिक्षिकाओं को इसका लाभ यथाशीघ्र दिया जाए, ताकि वर्षों से लंबित यह प्रक्रिया पूरी हो सके .इस दौरान शिष्टमंडल में मुख्य रूप से लालमोहन सिंह, साजिद अनवर अंसारी, राजदेव कुमार दास, कृपानंद कुमार, मो सूफियान, मो अल्ताफ, पंकज कुमार मंडल, राजेश कुमार रंजन आदि संघ के सदस्य शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
