रामकृष्ण मठ में स्वामीजी के उपदेशों का किया गया पाठ

स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर स्थानीय रामकृष्ण मठ में युवा दिवस मनाया गया.

By SATYENDRA SINHA | January 12, 2026 8:26 PM

पूर्णिया. स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर स्थानीय रामकृष्ण मठ में युवा दिवस मनाया गया. कड़ाके की ठंड के बावजूद 60 से अधिक छात्र-छात्राओं और वरिष्ठ लोगों ने युवा दिवस पर मठ में संगीत, भाषण, स्वामीजी के उपदेशों का पाठ किया और उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया. आखिर में सभी के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. वहीं दोपहर बाद विद्या विहार इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी के स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्किल में एक युवा गोष्ठी के आयोजन में मठ के अध्यक्ष स्वामी जितेन्द्रानन्द ने छात्रों को संबोधित किया और उनके प्रश्नों के उत्तर दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है