मनरेगा के सवाल पर कांग्रेस नेताओं ने किया सामूहिक उपवास, बुलंद की आवाज
अपनी पूर्व घोषणा के आलोक में कांग्रेस ने जिले में मनरेगा के सवाल पर आंदोलनात्मक गतिविधियां शुरू कर दी है.
मनरेगा को कमजोर करने का फैसला वापस ले सरकार : बिजेन्द्र यादव
पूर्णिया. अपनी पूर्व घोषणा के आलोक में कांग्रेस ने जिले में मनरेगा के सवाल पर आंदोलनात्मक गतिविधियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में कांग्रेस के नेताओं ने एक दिन का सामूहिक उपवास किया और मनरेगा की नीतियों में सुधार की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद की. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी यानी मनरेगा देश के करोड़ों गरीब, मजदूर, किसान और ग्रामीण परिवारों की रोजी-रोटी की गारंटी है, लेकिन आज मनरेगा को कमजोर करने की साजिश हो रही है. इस साजिश को कांग्रेस कभी सफल नहीं होने देगी. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आज के दौर में सरकार की गलत नीतियों के कारण काम नहीं मिल रहा है. अगर कहीं काम हुआ भी है तो मजदूरी का भुगतान महीनों से लंबित है, मजदूर भूख और बेरोजगारी से जूझ रहे हैं. आंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप आयोजित उपवास कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र की नीतियों का जमकर विरोध किया. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मजदूरों को समय पर 100 दिन का काम देने, लंबित मजदूरी का तुरंत भुगतान करने, मनरेगा की मजदूरी दर महंगाई के अनुसार बढ़ाने, जॉब कार्ड में गड़बड़ियों को तुरंत सुधार लाने की मांग मुखर रूप से उठायी. जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने केंद्र सरकार से मनरेगा को कमजोर करने वाले फैसले को वापस लिए जाने की मांग करते हुए कहा कि उपवास का यह कार्यक्रम सत्ता को जगाने के लिए है.उपवास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस की ओर से गांधी जी के आदर्शों पर आजादी की लड़ाई लड़ी गयी और संविधान व लोकतंत्र को मजबूत किया गया. मगर, भाजपा सरकार गांधी के विचारों को पाठ्यक्रम से हटाने, गांधी से जुड़ी योजनाओं और संस्थाओं को कमजोर करने, नफरत और हिंसा की राजनीति को बढ़ावा देने, सत्य और अहिंसा की जगह झूठ और फरेब फैलाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में महंगाई बढ़ाई जा रही है और बेरोजगारी चरम पर है. इस मुद्दे पर चरणबद्ध आंदोलन लगातार जारी रहेगा. इस अवसर पर आश नारायण चौधरी, मोहन झा, अखिलेश कुमार, अजय कुमार, लखना पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद शमीम समेत कई कांग्रेस के नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
