पूर्णिया में मखाना बोर्ड की स्थापना को लेकर बड़हरा बजार बंद

पूर्णिया में मखाना बोर्ड की स्थापना को लेकर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा आहूत पूर्णिया बंद के दौरान बड़हरा बाजार की सारी दुकानें बंद रही

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 6:48 PM

बड़हरा कोठी. पूर्णिया में मखाना बोर्ड की स्थापना को लेकर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा आहूत पूर्णिया बंद के दौरान बड़हरा बाजार की सारी दुकानें बंद रही. कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय में तालाबंदी कर राज्य एवं केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. सुबह होते ही सांसद के वरिष्ठ कार्यकर्ता सह पूर्व सरपंच चंद्रभानु यादव उर्फ लड्डू यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा बाजार बंद कराते नजर आये. प्रखंड मुख्यालय पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के मुख्य गेट को जाम कर राज्य एवं केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की. स्थानीय लोगों के काफी मान मनोव्वल के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य द्वार से जाम हटाया गया. बाजार बंद करवाने में निगरानी सह अनुश्रवण समिति के प्रखंड अध्यक्ष नरेश मोहन मंडल, पूर्व सरपंच चंद्रभानु यादव उर्फ लड्डू यादव, सांसद प्रतिनिधि कौशल यादव,सासंद मीडिया प्रभारी त्रिभुवन यादव, विजय कुमार यादव, लव कुश यादव, राहुल यादव, अंबुज यादव, रोशन लाल मंडल, दिलखुश कुमार, सचिन रंजन, बिपुल कुमार, धीरज कुमार मंडल, प्रकाश पाठक, मो मस्कुर आलम, महिला अध्यक्ष पूनम देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है