माले का शहादत दिवस 23 मार्च को

शहीद-ए-आजम

By ARUN KUMAR | March 20, 2025 6:10 PM

पूर्णिया. शहीद-ए-आजम भगत सिंह का 94 वां शहादत दिवस 23 मार्च को टाऊन हॉल पूर्णिया मे भाकपा -माले पूणिया द्वारा संकल्प दिवस के रूप मे मनाया जायेगा. 23 मार्च 1931 को शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को ब्रिटिश साम्राज्यवाद ने फांसी दे दी थी. इन्ही हजारों आज़ादी के दीवाने के बल पर आज हमलोग आजाद भारत मे है लेकिन आज भारत का सरकार जिस फासिस्ट राह पर चल दिया है, वह शहीद-ए-आजम भगत सिंह और अम्बेडकर के विचारो के उल्टा है. इसलिए अभि समय की मांग है कि हमलोग भगत सिंह और अम्बेडकर के सपनो का भारत बनाने संकल्प लें. बैठक में मुख्य रूप से इस्लाम उद्दीन, अविनाश पासवान, यमुना प्रसाद मुर्मू, नंदन दास आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है