रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाये जाने पर पार्टी में खुशी

दिल्ली

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 5:57 PM

पूर्णिया. दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली अपार बहुमत के बाद रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है. पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि भाजपा नेतृत्व का यह फैसला महिला सशक्तिकरण के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती है. श्रीमती गुप्ता न केवल कुशल प्रशासक साबित होंगी अपितु उनके कार्यकाल में यमुना मैया की सफाई जैसे अनेकों रुके कार्य पूर्ण होंगे. आने वाले समय में दिल्ली बहुत तेजी से प्रगति करेगा और हम सभी देशवासी इसके साक्षी बनेंगे. दिल्ली में मिले अपार बहुमत का असर बिहार विधानसभा चुनाव में भी होगा. यहां जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. लोगों को नरेंद्र मोदी तथा नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार में हो रहे चहुंमुखी विकास काफी पसंद आ रही है. श्री सिंह ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आने वाले बिहार विधानसभा में भी दिल्ली की भांति बिहार में भी दो तिहाई बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी. बधाई देने वालों में निवर्तमान जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, प्रफुल्ल रंजन वर्मा, दिलीप कुमार दीपक, डॉ संजीव श्रीवास्तव, राजेश रंजन, संजीव कुमार सिंह, अरुण राय पुलक, अर्चना साह,अनंत भारती, मीनाक्षी सिंह, अनुपम झा, संजय पोद्दार, संजय मिर्धा, रितेश सिंह शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है