घर से विदेशी शराब बरामद, महिला गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर केहाट थाना की पुलिस ने गिरजा चौक स्थित एक महिला के घर छापेमारी कर 180 एम एल के तीन बोतल विदेशी शराब बरामद किया.

By ARUN KUMAR | April 28, 2025 7:14 PM

पूर्णिया. गुप्त सूचना के आधार पर केहाट थाना की पुलिस ने गिरजा चौक स्थित एक महिला के घर छापेमारी कर 180 एम एल के तीन बोतल विदेशी शराब बरामद किया. शराब बरामदगी के बाद अंजू देवी नाम की एक महिला को पुलिस गिरफ्तार कर थाना लाई है. मामले को लेकर अपर थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी ने बताया कि महिला के घर से विदेशी शराब बरामद किया गया है. आरोपित महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि पूर्व में भी महिला एवं उसके पुत्र को शराब मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपित महिला अवैध शराब का कारोबार करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है