अग्नि पीड़ित परिवारों को सीओ ने दिया चेक
भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र
भवानीपुर. भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के शहीदगंज गांव के वार्ड संख्या 4 में गत रविवार की रात आग लगने से जहां दो घर जल गये थे वहीं 6 वर्षीया एक मासूम की जलने से मौत हो गई थी. घटना के बाद अंचलाधिकारी ईशा रंजन ने घटनास्थल का स्थल निरीक्षण किया. मंगलवार को अंचलाधिकारी ईशा रंजन ने अग्नि पीडित शहीदगंज वार्ड संख्या 4 निवासी मोहम्मद लाजिम की पत्नी बीवी संजीना खातून को 12 हजार रुपये का चेक दिया. सुश्री रंजन ने बताया कि 8 हजार रुपये का अनुदान राशि का चेक बाद में दिया जाएगा.वही नगर पंचायत भवानीपुर के तेलियारी गांव में 27 फरवरी 25 को जानिया देवी पति रामविलास गोस्वामी ,सीता देवी पति मदन कुमार गोस्वामी एवं अनिता देवी पति राजेंद्र साह के घर में आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से उक्त तीनों व्यक्ति को 7-7 हजार का अनुदान राशि का चेक दिया गया.जबकि अभिलेख की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग द्वारा मंजूरी मिलने के बाद उक्त तीनों व्यक्ति को 13 -13 हजार रुपये का अनुदान राशि का चेक दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
