सहकारी योजनाओं पर जागरूकता को चांदपुर भंगहा पैक्स से रथ रवाना

जानकीनगर

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 7:11 PM

प्रतिनिधि, जानकीनगर. सहकारिता विभाग के निर्देशानुसार चांदपुर भंगहा पंचायत के पैक्स गोदाम प्रांगण से चांदपुर भंगहा पैक्स अध्यक्ष आलोक कु. अकेला ने हरी झंडी दिखाकर एलईडी प्रचार रथ को रवाना किया . यह रथ किसानों को फसल बीमा, सहकारी ऋण, कृषि यंत्रीकरण, योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं पर जागरूक करेगा. बताया गया कि प्राकृतिक आपदा से यदि किसान की फसल का नुकसान होता है तो वह सरकारी एप के माध्यम से आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर क्षतिपूर्ति का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता चांदपुर भंगहा पैक्स अध्यक्ष आलोक कु. अकेला ने की. मौके पर चांदपुर भंगहा पैक्स प्रबंधक विक्रम राज, कार्यपालक सहायक नितेश सिंह, वार्ड सदस्य अशोक यादव, अभिमन्यु यादव, अजय कुमार, विक्की यादव, बौआ कुमार, मंगल रिषिदेव,प्रभाष कुमार सहित अन्य किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है