बंद घर से नकद व जेवर समेत साढ़े पांच लाख की चोरी

सरसी में एक बंद घर से नकद व जेवर समेत साढ़े 5 लाख की चोरी किये जाने का मामला सामने आया है.

By Abhishek Bhaskar | April 28, 2025 6:56 PM

बनमनखी. सरसी में एक बंद घर से नकद व जेवर समेत साढ़े 5 लाख की चोरी किये जाने का मामला सामने आया है. सरसी थानांतर्गत सरसी के मन्ना खुदाबंद नगर वार्ड 11 में बीती रात यह वारदात हुई. पीड़ित गृहस्वामी विक्रम कुमार सिंह पिता उपेंद्र नारायण सिंह के घर में चोरी की यह घटना हुई. घटना के संबंध में सरसी थानाध्यक्ष मनीषचंद्र यादव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. इधर, पीड़ित गृहस्वामी विक्रम कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को वह अपना घर बंद कर चंदवा ससुराल गए थे. वहां से जब सुबह लौटे तो घर का दरवाजा आदि टूटा हुआ था. घर में सारा सामान जहां-तहां बिखरा हुआ था. जब गोदरेज खोलकर देखा तो गोदरेज की कुंडी टूटी हुई थी. गोदरेज में पत्नी का रखा हुआ सोने के जेवर 50 ग्राम एवं नकद 50 हजार गायब थे. गृह स्वामी ने घटना को लेकर सरसी थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है