मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू, डीएम ने दिये कई जरूरी निर्देश

डीएम कुंदन कुमार ने अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 5:29 PM

पूर्णिया लोकसभा सीट के लिए चार जून को होगी मतगणना पूर्णिया. अगले माह चार जून को पूर्णिया लोकसभा सीट के लिए होनेवाली मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. शुक्रवार को डीएम कुंदन कुमार ने अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में डीएम ने कई आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में उप विकास आयुक्त पूर्णिया, अपर समाहर्ता पूर्णिया, निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया,नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह वरीय उप समाहर्ता पूर्णिया, प्रभारी पदाधिकारी , जिला नजारत शाखा पूर्णिया,तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिया उपस्थित थे. बैठक में नोडल पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग सह वरीय उप समाहर्ता पूर्णिया द्वारा बताया गया कि मतगणना के लिए कर्मियों को प्रशिक्षण हेतु प्रथम नियुक्ति पत्र निर्गत कर दिया गया है तथा मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है. जिला पदाधिकारी द्वारा मतगणना कर्मियों को सही प्रशिक्षण के साथ उसके द्वारा प्राप्त किए गए प्रशिक्षण की जांच करने का निदेश दिया गया.जिला पदाधिकारी द्वारा उप निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिया से मतगणना संबंधी सभी प्रपत्रों को ससमय तैयार रखने का निर्देश दिया गया.जिला पदाधिकारी द्वारा आइटी मैनेजर पूर्णिया को मतगणना के समय सभी प्रतिवेदन के ऑनलाइन अपलोड करने हेतु कर्मियों की प्रतिनियुक्ति तथा आवश्यक तैयारियों को समय पूर्व पूर्ण करने का निदेश दिया गया. पूर्णिया कॉलेज परिसर को मतगणना स्थल बनाया गया है.

मतगणना केंद्र पर साफ-सफाई का निर्देश :

जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त पूर्णिया को मतगणना केंद्र पर साफ सफाई तथा पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.साथ ही गर्मी को देखते हुए मतगणना केंद्र पर आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता अचूक रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

मतगणना केंद्र पर होगी बैरिकेटिंग :

जिला पदाधिकारी द्वारा मतगणना केंद्र पर बैरिकेटिंग करने तथा पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया.जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों को कहा गया कि निर्वाचन के आखिरी चरण में सभी को एक साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना है जिससे निर्वाचन सफलता पूर्वक संपन्न कराया जा सके.

फोटो-24 पूर्णिया 7- बैठक में शामिल डीएम एवं डीडीसी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version