पूर्णिया : …..जब नशे में नामांकन करने आया निर्दलीय प्रत्याशी, गिरफ्तार

पूर्णिया : शराब के नशे में नामांकन करने आये निर्दलीय प्रत्याशी को नामांकन के बाद केहाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह भागलपुर जिले के नवगछिया थाने के नगरह का निवासी है. मंगलवार को राजीव कुमार सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कुछ सहयोगियों के साथ जिला समाहरणालय पहुंचा था. वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2019 7:29 AM
पूर्णिया : शराब के नशे में नामांकन करने आये निर्दलीय प्रत्याशी को नामांकन के बाद केहाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह भागलपुर जिले के नवगछिया थाने के नगरह का निवासी है. मंगलवार को राजीव कुमार सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कुछ सहयोगियों के साथ जिला समाहरणालय पहुंचा था.
वह नामांकन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के कक्ष में दाखिल होने लगा तो पुलिस को शक हुआ कि वह नशे में है. इसके बाद सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडेय, केहाट थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह के अलावा उत्पाद अधीक्षक ओमप्रकाश व उत्पाद कर्मी डीएम कार्यालय पहुंचे. नामांकन के बाद निर्दलीय प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह को पकड़ लिया और उसकी जांच की गयी. इसमें अल्कोहल की पुष्टि होने पर गिरफ्तार कर लिया गया.