लोगों के बीच पौधा वितरण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
ऊर्जा संरक्षण दिवस मौके पर स्थानीय लाइन बाजार में पौधा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
पूर्णिया. ऊर्जा संरक्षण दिवस मौके पर सामाजिक संस्था वीरांगना क्लब और जाने माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अंगद चौधरी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आभा प्रसाद के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय लाइन बाजार में पौधा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें कई तरह के पौधों का वितरण आम लोगों के बीच किया गया. पौधों को छोटे-छोटे गमलों में डाल राहगीरों को देते हुए उनसे इसको सुरक्षित और संरक्षित कर अपने पर्यावरण को हरा भरा रखने की अपील भी की गयी. वीरांगना क्लब से जुड़ी सदस्यों ने कहा कि वीरांगना क्लब का हमेशा से प्रयास रहा है कि विभिन्न सामाजिक कार्यों के साथ-साथ पर्यावरण को संरक्षित करने का कार्य भी अति आवश्यक है वर्ना विकास की रफ्तार में हरे-भरे वृक्षों की कटायी से आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी हो जायेगी. लोगों ने पेड़ लगाओ-पर्यावरण बचाओ का नारा भी बुलंद किया. मौके पर मुख्य रूप से वीरांगना क्लब की सभी सदस्यों में अध्यक्ष सुस्मिता राय, उपाध्यक्ष गुंजा बैगानी, सचिव सरिता राय, अंजू चौधरी, प्रियंका प्रिया, संगीता ठाकुर, शर्मिला, मधुपर्णा, करीना के साथ-साथ डॉ अंगद चौधरी, डॉ आभा प्रसाद, डॉ सुधांशु कुमार, डॉ राजू जी सहित कई चिकित्सक और समाजसेवी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
