सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
मीरगंज थाना अंतर्गत दमैली पंचायत अंतर्गत कहार टोला वार्ड नंबर-आठ निवासी 23 वर्षीय युवक उदय कुमार की रविवार की रात सड़क हादसे में मौत हो गयी.
धमदाहा. मीरगंज थाना अंतर्गत दमैली पंचायत अंतर्गत कहार टोला वार्ड नंबर-आठ निवासी 23 वर्षीय युवक उदय कुमार की रविवार की रात सड़क हादसे में मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि रविवार को देर शाम मृतक उदय कुमार पिता कैलू राम अपने खेत की ओर टहलने निकले थे. इसी दौरान अमारी नहर से पूरब एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल उदय कुमार को इलाज के लिए धमदाहा अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें पूर्णिया रेफर कर दिया, लेकिन पूर्णिया ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक उदय कुमार दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था. मीरगंज थाना अध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन के चक्कर से यह घटना घटी है वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
