जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सुगंधा शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर एफआरएस के साथ किए जा रहे टीएचआर वितरण का निरीक्षण किया.

By AKHILESH CHANDRA | December 15, 2025 7:41 PM

पूर्णिया. विभाग और जिलाधिकारी के निर्देशों के आलोक में बाल विकास परियोजना की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सुगंधा शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर एफआरएस के साथ किए जा रहे टीएचआर वितरण का निरीक्षण किया. इसमें केंद्र संख्या 106,107,108,116 तथा 237 शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने सेविकाओं को केंद्र पर पोषण ट्रैकर में पंजीकृत सभी लाभार्थियों को एफआरएस के माध्यम से ही सूखा राशन, गर्म पका भोजन दिया जाना है. समीक्षा के दौरान केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, सुबह का नाश्ता मेनू अनुसार देने, एफआरएस शत-प्रतिशत करने और बिजली एवं पानी का कनेक्शन आंगनबाड़ी केंद्रों पर लेने तथा सभी पंजियों को केंद्र पर रखने का निदेश दिया गया. निरीक्षण के दौरान पायी गयी त्रुटियों को गुणवत्तापूर्ण निष्पादन करने का निर्देश कर्मियों एवं महिला पर्यवेक्षिका को दिया गया और कहा गया कि यदि अपेक्षित सुधार नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है