इलाज की आधुनिक तकनीकों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों ने साझा किये अनुभव

आइएमए हॉल में बिग अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल, पटना और आइएमए पूर्णिया के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को एक भव्य मेडिकल सेमिनार (सीएमइ) का आयोजन किया गया.

By SATYENDRA SINHA | December 15, 2025 7:54 PM

पूर्णिया. स्थानीय प्रभात कॉलोनी स्थित आइएमए हॉल में बिग अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल, पटना और आइएमए पूर्णिया के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को एक भव्य मेडिकल सेमिनार (सीएमइ) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ देवी राम ने किया. आयोजित मेडिकल सेमिनार में बिग अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल एवं इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना से आए विशेषज्ञों ने हार्ट, न्यूरो और मोटापे जैसी बीमारियों के इलाज की आधुनिक तकनीकों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और अपने अनुभवों को साझा किया. प्रो डॉ नीरव कुमार ने हार्ट अटैक और दिल की आपातकालीन स्थितियों (एसीएस मेनेजमेंट) पर जानकारी दी. वहीं आइजीआइएमएस पटना के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ साकेत कुमार ने मोटापे के इलाज की नयी तकनीकों पर प्रकाश डाला. डॉ निकेश कुमार रोशन ने फेफड़ों की गंभीर बीमारी (एआरडीएस) के केस प्रेजेंटेशन के जरिए इलाज के तरीके बताए. कार्यक्रम के अलग-अलग सत्रों की अध्यक्षता बिहार के वरिष्ठ चिकित्सकों ने की. चेयरपर्सन के रूप में आइजीआइएमएस की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ ऋतु सिंह, डॉ पीसी झा, डॉ अभय गुरुमैता, डॉ ख्वाजा नसीम अहमद, डॉ निशिकांत, डॉ कृष्णमोहन कुमार, डॉ फैज अकरम, डॉ प्रभात कुमार, डॉ कुशल कुमार, डॉ दीनबंधु पात्रा और डॉ राखी प्रसाद ने अपने विचार रखे और वक्ताओं की सराहना की. कार्यक्रम के आयोजन में आइएमए पूर्णिया की पूरी टीम का अहम योगदान रहा. मौके पर पूर्णिया आइएमए अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार, सचिव डॉ प्रिंस पंकज और कोषाध्यक्ष डॉ तारकेश्वर कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में पूर्णिया के चिकित्सक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है