Purnea: साइबर फ्रॉड के जरिये करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित करने के आरोप में पिता व दो बेटे हिरासत में

Purnea News: राजमिस्त्री ने अचानक बना लिया भव्य मकान,  ऐशो आराम के सारे सामान मौजूद. लोगों की निजी जानकारी ओपन साइट पर लीक किये जाने की सूचना पर की गयी यह कार्रवाई. अररिया और सुपौल एसपी के संयुक्त नेतृत्व में साइबर पुलिस कर रही छानबीन.

By Nishant Kumar | December 15, 2025 9:31 PM

Purnea News: साइबर फ्रॉड के जरिये पिछले तीन सालों में करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित करने के आरोप में पूर्णिया जिले के पूर्णिया पूर्व प्रखंड की डिमिया छतरजान पंचायत के श्रीनगर सहनी टोला निवासी दीपक मंडल और उसके दो बेटों हरिश्चंद्र मंडल ( 20 वर्ष) और दूसरा नाबालिग बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

इन तीनों से लगातार पूछताछ की जा रही है. पटना पुलिस मुख्यालय से मिली इनपुट पर इस मामले की छानबीन अररिया और सुपौल एसपी के संयुक्त नेतृत्व में साइबर पुलिस कर रही है. सोमवार को पूर्णिया के मुफस्सिल थाना में करीब पांच घंटे से अधिक समय तक चली गहन पूछताछ के दौरान पुलिस साइबर से जुड़े सभी चीजों को खंगाल रही है.

पुलिस ने क्या कहा ? 

मामले की छानबीन कर रहे अररिया एसपी सह पूर्णिया के प्रभारी एसपी अंजनी कुमार ने सोमवार की देर शाम मुफस्सिल थाना में मीडिया को बताया कि पूरे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है. उन्होने बताया कि इस मामले में अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, इनके द्वारा लोगों की निजी जानकारी ओपन साइट पर लीक किये जाने की सूचना पर यह कार्रवाई की गयी है.

अभी पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है. जबतक जांच पूरी नहीं हो जाती तबतक किसी निष्कर्ष पर पहुंचना मुश्किल है. फिलहाल इस मामले में दीपक मंडल के छोटे बेटे को डिटेंड किया गया है. एक सवाल के जवाब में एसपी ने बताया कि अभी तक छानबीन में इस मामले में विदेशी कनेक्शन की बात सामने नहीं आयी है. उन्होने बताया कि इस मामले की जांच पुलिस मुख्यालय के साथ लोकल पुलिस कर रही है.

छह माह पूर्व डिमिया में ही 86 लाख में 76 डिसमिल जमीन खरीदी

जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर सहनी टोला निवासी दीपक मंडल पेशे से राजमिस्त्री है और भवन निर्माण का ठेका भी लेता है. इसके दो बेटे हैं. दोनों यहीं रहते हैं. पहले घर की स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिन हाल के तीन-चार वर्षों में उसके घर के रहन-सहन में काफी बदलाव दिखने लगा.

Also read: 35 केस वाले पति की ‘विरासत’, जेल के बाद पत्नी बनी लेडी डॉन! शराब तस्करी की मास्टरमाइंड सुमन देवी गिरफ्तार

साधारण घर अचानक पक्का बन गया. घर के बाहर से भले ही मकान भव्य नहीं दिखता हो पर अंदर से ऐशो आराम के सारे सामान मौजूद नजर आये. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन सालों में कई जगहों पर जमीन भी खरीदी गयी. करीब छह माह पूर्व डिमिया में ही 86 लाख में 76 डिसमिल जमीन खरीदी है. इसके पहले भी कई जगह जमीन खरीद की गयी है.