केनगर में किसान को पीट कर मार डाला

केनगर(पूर्णिया) : स्थानीय थाना क्षेत्र के काझा विशनपुर वार्ड संख्या सात स्थित धान के खेत से भैंस के बच्चे को हटाने की बात पर हुए विवाद में चारवाहे पिता-पुत्र ने मिल कर एक 65 वर्षीय किसान की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना सोमवार देर रात की बतायी जाती है. मृतक किसान का नाम सुरेन्द्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 5:30 AM

केनगर(पूर्णिया) : स्थानीय थाना क्षेत्र के काझा विशनपुर वार्ड संख्या सात स्थित धान के खेत से भैंस के बच्चे को हटाने की बात पर हुए विवाद में चारवाहे पिता-पुत्र ने मिल कर एक 65 वर्षीय किसान की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना सोमवार देर रात की बतायी जाती है. मृतक किसान का नाम सुरेन्द्र पासवान बताया जाता है.

वे काझा विशनपुर गांव के रहनेवाले थे. मृतक किसान के पोता बबलू पासवान ने बताया कि काझा बनियांपट्टी गांव निवासी रामदेव यादव व उनके पुत्र बट्टन उर्फ बच्चन यादव वार्ड संख्या सात में जंगली घास उगे कुछ जमीन लीज पर लेकर उसमें अपनी भैंस चरा रहे थे. बबलू ने बताया कि भैंस का बच्चा उसके दादा सुरेन्द्र पासवान की जमीन में लगी धान की फसल में प्रवेश कर क्षति पहुंचा रहा था. सुरेन्द्र ने भैंस चरा रहे पिता-पुत्र रामदेव व बट्टन से मवेशी के बच्चे को फसल से बाहर निकालने को कहा. इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और नौबत मारपीट तक जा पहुंची. बबलू ने बताया कि मारपीट के दौरान वह भी बहियार में घटनास्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर मौजूद था. बबलू ने बताया कि वह दौड़ कर अपने दादा को बचाने पहुंचा.

लेकिन तब तक किसान सुरेंद्र बेहोश हो चुके थे. उसने बताया कि चारवाहे पिता-पुत्र ने उसके दादा को पहले केहुनी से छाती व गले पर वार किया तथा लाठी से पीटा और गला दबा कर अचेत कर दिया. इससे उसके दादा की जीभ बाहर निकल गयी. पास में भैंस चरा रही बबलू की दादी कारी देवी जब अपने पति को बचाने गयी तो आरोपित पिता-पुत्र ने उसे भी लात-घूंसे से पीट कर घायल कर दिया. बताया जाता है कि बेहोश किसान को

पूिर्णया में किसान…
उनके पुत्र ललन पासवान, दिलीप पासवान व कमल पासवान द्वारा सदर अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मृतक के पुत्र ललन के फर्द बयान पर केहाट थाना पुलिस ने आरोपित रामदेव यादव व बट्टन यादव के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और अंत्यपरीक्षण के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है .