एससीएसटी टोला में विशेष संवाद शिविर में 101 आवेदन का निष्पादन

एससीएसटी टोला

By Abhishek Bhaskar | April 27, 2025 6:15 PM

धमदाहा. प्रखंड के 12 पंंचायतों में शनिवार को एससीएसटी टोला में विशेष संवाद कार्यक्रम में में विभिन्न मामलों में कुल 448 आवेदन प्राप्त हुए . इसमें 101 आवेदन का निष्पादन किया गया एवं 347 आवेदन अभी लंबित हैं. इसमें राशन कार्ड से संबंधित 84 मामले, उज्ज्वला योजना के 12, विद्यालय से संबंधित 10, आंगनबाड़ी के 12, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के 53, आधार कार्ड के 22, ई-श्रम कार्ड के 53, स्वास्थ्य कार्ड एवं हेल्थ कैंप से संबंधित सभी 101 मामलों का निष्पादन शिविर में किया गया. बास भूमि बंदोबस्ती में 44 मामले , सामाजिक सुरक्षा के 14 , मनरेगा जॉब कार्ड के 38 मामले आये. बिजली कनेक्शन एवं स्वस्थ भारत मिशन के एक-एक मामले आए. इस मौके पर धामदहा एसडीओ राजीव कुमार, सीओ कुमार रविंद्र नाथ के अलावे प्रखंड स्तर के कई पदाधिकारी ने विभिन्न शिविरों का जायजा लिया. एसडीओ ने बताया कि शिविर से लंबित सभी मामलों का निष्पादन जल्द किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है