Voter Adhikar Yatra: मुंगेर में राहुल-तेजस्वी का रोड शो, मजार पर चढ़ाया चादर

Voter Adhikar Yatra: मुंगेर में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का रोड शो हुआ. सड़कों पर युवाओं और कार्यकर्ताओं की में काफी उत्साह देखी गयी. आरजेडी नेता मुकेश यादव दोनों नेताओं का स्वागत करने घोड़े पर सवार होकर पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | August 22, 2025 10:50 AM

Voter Adhikar Yatra: मुंगेर शहर में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का रोड शो हुआ. सड़कों पर युवाओं और कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह दिखा. कई लोग उनके काफिले के पीछे दौड़ते नजर आए. यात्रा को लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा जोश देखने को मिल रहा है. स्वागत के लिए आरजेडी नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुकेश यादव घोड़े पर सवार होकर पहुंचे. राहुल और तेजस्वी की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े दिखाई दिये, जिनमें बच्चों की मौजूदगी भी रही.

फैसल रहमानी से राहुल गांधी ने की मुलाकात

Voter adhikar yatra: मुंगेर में राहुल-तेजस्वी का रोड शो, मजार पर चढ़ाया चादर 2

यात्रा आगे बढ़ते ही खानका रहमानी की ओर मुड़ गई. खानका रामानी में राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया गया और हजरत मौलाना फैसल वली रहमानी ने राहुल व तेजस्वी के साथ काफी देर तक बातचीत की. इस दौरान देश में विभिन्न परिस्थिति के संदर्भ में बातचीत हुई. बाद में राहुल गांधी ने खान का रहमानी के पूर्व सज्जाद नसीन मरहूम हजरत वली रहमानी के मजार पर जाकर चादर भी चढ़ाया.

भागलपुर में 52 किमी की यात्रा करेंगे राहुल-तेजस्वी

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का आज छठा दिन है. आज राहुल गांधी और तेजस्वी की यह यात्रा भागलपुर पहुंचेगी. उनके साथ वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भी मौजूद हैं. मुंगेर में रोड शो करने के बाद उनका काफिला सुल्तानगंज होते हुए अकबरनगर पहुंचेगा, जहां वे लगभग दो घंटे रुकेंगे. इसके बाद वे भागलपुर रवाना होंगे और यहां 52 किलोमीटर लंबी यात्रा निकालेंगे.

कार्यक्रम पर असर डाल सकती है बारिश

आज राहुल गांधी के कार्यक्रमों पर मौसम असर डाल सकता है. मौसम विभाग ने गयाजी और मुंगेर समेत 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. गयाजी समेत 5 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है.

ALSO READ: Voter Adhikar Yatra का आज छठा दिन, भागलपुर में 52 KM लंबी यात्रा करेंगे राहुल-तेजस्वी