अलग-अलग स्टेशन पर ट्रेन से कटकर दो लोगाें की गयी जान

patna news: मसौढ़ी. पटना- गया रेलखंड के तारेगना जीआरपी अंतर्गत दो अलग-अलग स्टेशनों के पास एक अधेड़ समेत दो लोगों की दो अज्ञात ट्रेन से कटकर मौत हो गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | May 4, 2025 11:48 PM

मसौढ़ी. पटना- गया रेलखंड के तारेगना जीआरपी अंतर्गत दो अलग-अलग स्टेशनों के पास एक अधेड़ समेत दो लोगों की दो अज्ञात ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. जीआरपी थानाध्यक्ष राजू कुमार दूबे ने बताया कि रविवार को जटडुमरी और पुनपुन स्टेशन के बीच 19 वर्षीय एक युवक की मौत अज्ञात ट्रेन से कटकर हो गयी. उसकी पहचान मसौढ़ी थाना के बेर्रा ग्रामवासी अरुण रविदास के पुत्र संजीव दास के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि संजीव दास बीते कुछ दिनों से गायब था और पिछले दिनों उसके परिजनों ने जीआरपी व मसौढ़ी थाने में अलग-अलग गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. दूसरी घटना में पोठही स्टेशन के दक्षिण-पूरब में एक अज्ञात ट्रेन से कटकर 40 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान जहानाबाद जिला के काको थाना के काको ग्रामवासी अशोक प्रसाद के पुत्र शंभू प्रसाद के रूप में हुई.

अनियंत्रित बोलेरो दीवार से टकरायी, चालक की मौत

मोकामा. मरांची के शेरपुर गांव में सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया. हुआ यह कि अनियंत्रित बोलेरो शनिवार की देर रात एनएच 80 किनारे दीवार से टकरा गयी. इस हादसे में चालक सौरभ कुमार जलालपुर निवासी की मौत हो गयी. वहीं कार सवार गोपाल कुमार रामपुर डुमरा निवासी गंभीर रूप से घायल है. मिली जानकारी के मुताबिक ओवरटेक के क्रम में कार अनियंत्रित हो गयी. वहीं दीवार में टकराने से कार के परखच्चे उड़ गये. कार चालक और सवार एक अन्य युवक को गंभीर हालत में पुलिस ने पीएचसी में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान चालक ने दम तोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है