Bihar Politics: बिहार सरकार के मंत्री बोले- कांग्रेस के विधायक हमारे संपर्क में, दही-चूड़ा भोज से गायब थे MLA
Bihar Politics: बिहार सरकार के मंत्री संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, कांग्रेस के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं. याद दिला दें, इससे पहले कांग्रेस के दही-चूड़ा भोज से पार्टी के विधायक गायब थे. साथ ही महागठबंधन के घटक दलों को भी न्योता नहीं दिया गया था.
Bihar Politics: बिहार की सियासत में दही-चूड़ा भोज के बीच हलचल मच गई है. बिहार सरकार के मंत्री संजय सिंह ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया. आज दही-चूड़ा भोज में पहुंचे मंत्री संजय सिंह ने कहा, कांग्रेस के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं. बहुत जल्द ही वे एनडीए में शामिल होंगे. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर कटाक्ष भी किया.
तेजस्वी-तेज प्रताप से जुड़े सवाल पर क्या बोले?
तेजस्वी यादव से जुड़े सवाल पर बिहार सरकार के मंत्री संजय सिंह ने कहा, 500 दिनों तक कुछ भी नहीं बोलेंगे. बिहार में विकास की रफ्तार है. इसके साथ ही तेज प्रताप के यहां दही-चूड़ा भोज में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें निमंत्रण नहीं दिया गया है. दरअसल, आज बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की तरफ से दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया था. जिसमें सीएम नीतीश कुमार समेत बिहार सरकार के कई मंत्री शामिल हुए थे.
कांग्रेस के दही-चूड़ा भोज में नहीं पहुंचे थे विधायक
बिहार की सियासत में मकर संक्रांति के मौके पर कई तरह की गतिविधियां देखने के लिए मिलती है. इससे पहले कांग्रेस की तरफ से दही-चूड़ा भोज का आयोजन सोमवार को किया गया था. जिसमें पार्टी के विधायक नहीं पहुंचे थे. एक-दो पूर्व विधायकों की मौजूदगी रही थी. इसके साथ ही महागठबंधन के घटक दलों को भी न्योता नहीं दिया गया था.
इस दौरान भोज में मौजूद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने घटक दलों को न्योता नहीं दिए जाने और कोई एमएलए के भी शामिल नहीं होने के सवाल पर गोल-मटोल जवाब दिया था. साथ ही बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, ऐसे मौके पर राजनीति नहीं होती. धर्म के आधार पर सियासत बीजेपी करती है. कांग्रेस कभी भी धर्म को लेकर राजनीति नहीं करती है. दही-चूड़ा भोज के बाद पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए नए निर्णय लेंगे. ऐसे में आज मंत्री संजय सिंह के बयान के बाद कई तरह के कयासों का सिलसिला तेज हो गया है.
