पटना सिटी में कोल्ड स्टोर में सो रहे मजदूर पर चढ़ा ट्रक, गयी जान

patna news: पटना सिटी. शाहगंज स्थित कोल्ड स्टोर परिसर में अनलोड होने आये ट्रक से कुचल कर 25 वर्षीय श्रमिक शेरू शर्मा की मौत हो गयी है. घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में घटी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 12:04 AM

पटना सिटी. शाहगंज स्थित कोल्ड स्टोर परिसर में अनलोड होने आये ट्रक से कुचल कर 25 वर्षीय श्रमिक शेरू शर्मा की मौत हो गयी है. घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में घटी है. घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया है. सूचना मिलने पर पहुंची सुल्तानगंज थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और वाहन को जब्त कर लिया है. सुल्तानगंज थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि ट्रक चालक भाग निकला. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. मामले प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों व स्थानीय लोगों ने बताया कि कदमकुआं थाना क्षेत्र के किसान कोल्ड स्टोर गली निवासी अशोक शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र शेरू शर्मा श्रमिक का कार्य करता था. बुधवार की रात काम करने के बाद वह थक कर कोल्ड स्टोर परिसर में सो गया था. गुरुवार की सुबह एक ट्रक अनलोड होने के लिए कोल्ड स्टोर में आया. इसी बीच चालक की लापरवाही से सो रहे शेरू के शरीर पर ट्रक का चक्का चढ़ गया. जिससे कुचल कर उसकी मौत हो गयी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत होने की सूचना मिलते ही दारोगा मो आरिफ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेजा. मृतक के बाद श्रमिकों व परिजनों ने आश्रितों को मुआवजा देने और दोषी चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की है. मृतक शेरू की मां रंजू देवी ने बताया कि गुरुवार की दोपहर में बेटा के मौत होने की जानकारी मिली. बेटा मजदूरी कर घर व परिवार की देखभाल कर रहा था. घटना के बाद वहां पर अफरा-तफरी की स्थित मच गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है