तेजप्रताप यादव पहुंचे विजय सिन्हा के घर, दही-चूड़ा भोज में रामकृपाल और मांझी के बेटे ने NDA में शामिल होने का दिया ऑफर

Bihar Politics: मकर संक्रांति के दही-चूड़ा भोज के दौरान बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई. एनडीए के नेताओं ने तेजप्रताप यादव को NDA में शामिल होने का ऑफर दे दिया. जिससे सियासी चर्चाएं शुरू हो गईं हैं.

By Abhinandan Pandey | January 13, 2026 2:49 PM

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में दही-चूड़ा भोज ने खूब सियासी गर्मी पैदा की. पटना में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज चर्चा का बड़ा केंद्र बन गया. तेजप्रताप यादव भी विजय सिन्हा के घर पहुंचे हैं. इस भोज में सत्ता और सियासत दोनों का अनोखा संगम दिख रहा है.

भोज के दौरान केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के बेटे और हम पार्टी के नेता संतोष सुमन ने बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने तेजप्रताप यादव को खुले तौर पर एनडीए में शामिल होने का ऑफर दे दिया. संतोष सुमन ने कहा कि अगर तेजप्रताप हमारे साथ आते हैं, तो उनका स्वागत है.

रामकृपाल यादव ने भी तेजप्रताप को दिया ऑफर

इसी कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने भी तेजप्रताप यादव को एनडीए में आने का न्योता दिया. रामकृपाल यादव ने कहा कि तेजप्रताप ने दही-चूड़ा भोज का निमंत्रण दिया है. हम उनके यहां खाने जाएंगे. अगर वे एनडीए में आना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है. इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में नई अटकलें तेज हो गई हैं.

विजय सिन्हा ने अपने हाथों से परोसा दही-चूड़ा

भोज के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पूरी तरह पारंपरिक अंदाज में नजर आए. उन्होंने खुद अपने हाथों से मेहमानों को दही-चूड़ा परोसा. इतना ही नहीं, विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को अपने हाथों से मिठाई खिलाई. यह तस्वीर भी चर्चा का विषय बना रहा.

भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहे मौजूद

इस दही-चूड़ा भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय चौधरी, संतोष सुमन, संजय झा, मंगल पांडे, संजय पासवान, संजय सिंह समेत एनडीए के कई बड़े नेता और मंत्री शामिल हुए. विजय सिन्हा ने इस अवसर पर बीजेपी के नेताओं के साथ-साथ एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया था.

अरुण भारती के दही-चूड़ा भोज में हंगामा

जमुई से एक अलग तस्वीर सामने आई. जमुई में सांसद अरुण भारती के दही-चूड़ा भोज में हंगामा हो गया. अरुण भारती के जाने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं के बीच खाने को लेकर विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते बात बढ़ गई और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. इस कार्यक्रम में एनडीए के कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

Also Read: बिहार में मुंबई के तर्ज पर बनेंगे 5 मॉडर्न एक्सप्रेसवे, हर जिले में लैंड बैंक, दिलीप जायसवाल ने बताया मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर प्लान