हाइटगेज में ट्रक ने मारा धक्का एक घंटे रेल यातायात रहा बाधित
patna news: मोकामा. मोकामा स्टेशन के पूर्वी समपार फाटक पर लगे हाइटगेज में एक ट्रक ने धक्का मार दिया. इस हादसे में हाइटगेज क्षतिग्रस्त हो गया.
मोकामा. मोकामा स्टेशन के पूर्वी समपार फाटक पर लगे हाइटगेज में एक ट्रक ने धक्का मार दिया. इस हादसे में हाइटगेज क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं इसको लेकर 01: 17 मिनट अप और डाउन लाइन पर रेल यातयात बाधित हो गया. मोकामा में कमला गंगा इंटरसिटी और कुंभ एक्सप्रेस डाउन लाइन पर 01 घंटे के करीब खड़ी रही. जबकि अप लाइन पर बरौनी उधना एक्सप्रेस और जनशताब्दी एक्सप्रेस भी रुकी रही. मिली जानकारी के मुताबिक समपार फाटक पार करने के दौरान हाइटगेज में ट्रक ने ठोकर मार दिया. वहीं हाइट गेज क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गया. चालक ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया. लेकिन ट्रक दूसरे हाइटगेज में जाकर फंस गया. यह घटना 19: 50 बजे के करीब हुई. रेलकर्मियों ने जुटकर हाइटगेज में फंसे ट्रक को हटाया. तब जाकर 21:09 बजे ट्रेन यातायात सामान्य हो सका. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक बड़ी घटना होने से बच गई. बाइक सवार युवक क्षतिग्रस्त हाइट गेज की चपेट में आने से बचा. बताया जा रहा है ट्रक का चालक भी इस घटना में बाल बाल बच गया. ट्रक ओवरहुड वायर में फंसने से बाल बाल बच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
