विधानमंडल में 11187 करोड़ का तृतीय अनुपूरक बजट पेश

उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को सदन में 2024-25 के लिए 11187 करोड़ का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 1:10 AM

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए 2293 करोड़ प्रस्तावित

संवाददाता,पटना

उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को सदन में 2024-25 के लिए 11187 करोड़ का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया.इसमें वार्षिक स्कीम मद में 9237 करोड़ और स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय में 1949 करोड़ आवंटति किया गया है. वहीं,राज्य स्कीम मद में सबसे अधिक 4974 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसमें सबसे अधिक राशि मेडिकल कॉलज अस्पताल,एनएनएम और जीएनएम स्कूल के निर्माण पर खर्च की जायेगी,जबकि केंद्रांश और राज्यांश मिलकार सबसे अधिक राशि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए 2293 करोड़ आवंटित किया गया है.

केंद्रीय प्रायोजित स्कीम में केंद्रांश: वार्षिक स्कीम मध्य में केंद्रीय प्रायोजित स्कीम के तहत केंद्र का 1229 करोड़ और राज्य का 3034 करोड़ यानी कुल 4263 करोड़ प्रावधान किया गया है. केंद्रीय प्रायोजित स्कीम में पीएम आवास योजना में 951 करोड़ केंद्र का अंश और राज्यांश 1340 करोड़ होगा.इसके अलावा आंगनबाड़ी पोषण-2 में 71.41 करोड़, वृद्धावस्था पेंशन के लिए 61.09 करोड़ आवंटित किया गया है.प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) 1340 करोड़,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए 450 करोड़,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए 424 करोड़ और मरेगा के लिए100 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में वार्षिक स्कीम के राज्य स्कीम मद में कुल प्रावधान राशि 4974 करोड़ का आवंटन किया गया है.इसमें मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, एएनएम और जीएनएम स्कूल निर्माण के लिए 1179 करोड़,विद्युत प्रक्षेत्र में निवेश के लिए 551 करोड़,पुलिस भवनों के निर्माण के लिए 416 करोड़,माध्यमिक विद्यालयों के निर्माण के लिए 370 करोड़,सड़क एवं पुलों के निर्माण 370 करोड़, कामकाजी महिला छात्रावास निर्माण के लिए 223 करोड़, मुख्यमंत्री (इंटरमीडिएट उतीर्ण) प्रोत्साहन योजना के लिए 212.92 करोड़, मुख्यमंत्री बालिका पोषाक योजना के लिए 130.करोड़,मुख्यमंत्री (स्नातक उतीर्ण) प्रोत्साहन योजना के लिए, 100.00 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है