Bihar Bhumi: जमीन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिये इस टोल फ्री नंबर पर करें कॉल, राजस्व विभाग ने किया जारी

Bihar Bhumi: बिहार में जमीन से जुड़ी समस्याओं के निपटारे के लिये राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन दिनों लगातार एक्शन मोड में हैं और जमीन से जुड़े मामलों के निपटारे के लिये हर तरह के पहल किये जा रहे हैं.

By Preeti Dayal | December 29, 2025 2:42 PM

Bihar Bhumi: बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन दिनों जमीन से जुड़े मामलों के निपटारे को लेकर एक्शन मोड में हैं. इस बीच विभाग की तरफ से एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. इस नंबर पर फोन कर जमीन से जुड़ी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं.

एक्स अकाउंट के जरिये शेयर किया नंबर

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिशियल एक्स अकाउंट के जरिये एक पोस्ट शेयर किया गया. जिसमें लिखा गया, ‘भूमि से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-345-6215 पर कॉल करें या जन शिकायत पोर्टल https://biharbhumiplus.bihar.gov.in/pg/ पर अपनी शिकायत दर्ज करें.’ इस तरह से जमीन से जुड़े विवाद के निपटारे को लेकर विभाग ने एक और नई पहल की है.

एक्शन मोड में मंत्री विजय सिन्हा

मालूम हो, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा लगातार अधिकारियों पर हरकते हुए दिख रहे हैं. राजस्व कर्मियों और अन्य अधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान फटकार लगाते और जल्द से जल्द तमाम मामलों को निपटाने का आदेश जारी किया जा रहा है. पिछले दिनों विजय कुमार सिन्हा और बिहार राजस्व सेवा संघ (बिरसा) के बीच टकराव बढ़ गया था. दरअसल, मंत्री की भाषा और कार्यशैली पर सवाल उठाया गया था.

‘जो गलत करेंगे, उन पर कार्रवाई होगी’

ऐसे में विजय सिन्हा से स्पष्ट किया था कि वे किसी भी प्रकार के दबाव में झुकने वाले नहीं हैं. जो गलत करेंगे, उन पर कार्रवाई होगी. विजय सिन्हा ने यह भी कहा कि ये सरकार डबल इंजन की सरकार, जनता के सेवक के रूप में ईमानदारी से सेवा के लिए कदम बढ़ायी है, इसमें जो बाधक बनेंगे, वे बचेंगे नहीं, उन पर कार्रवाई होगी. अब चेतावनी का समय नहीं है, अब एक्शन का समय है.

Also Read: Four Lane In Bihar: किशनगंज-बहादुरगंज फोरलेन से जुड़ा बड़ा अपडेट, करोड़ों की लागत वाली प्रोजेक्ट से होगा बड़ा फायदा