Patna News : मेट्रो निर्माण के लिए पीएमसीएच के पास से हटेगा राधाकृष्ण मंदिर

डीएम ने बुधवार को प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक में 30 से अधिक विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर निर्माण कार्य में हो रही बाधाओं को दूर करने का निर्देश दिया.

By SANJAY KUMAR SING | May 1, 2025 1:57 AM

संवाददाता,पटना : डीएम ने बुधवार को प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक में 30 से अधिक विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर निर्माण कार्य में हो रही बाधाओं को दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्माण एजेंसी को कार्यों में एसओपी के अनुसार सभी मापदंडों का पालन करने व पदाधिकारियों को अंतरविभागीय समन्वय स्थापित कर प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम ने पीएमसीएच के पास मेट्रो निर्माण के लिए राधाकृष्ण मंदिर को शिफ्ट करने के लिए संबंधित विभाग से अनुमति लेकर कार्रवाई करने की बात कही. डाकबंगला चौराहे के पास मेट्रो टनल कार्य के लिए ट्रैफिक डायवर्ट होगा. इसके लिए ट्रैफिक एसपी को सूचना देकर व्यवस्था कराने को कहा गया. कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स के पास अर्जित भूमि का भुगतान की कार्रवाई कराकर सर्विस रोड बनाने का काम शुरू होगा. डीएम ने दीदारगंज से अथमलगोला के बीच जेपी गंगा पथ के निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू करने को कहा. इसके लिए दीदारगंज, अथमलगोला, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर के सीओ का निर्देश दिया गया. सरिस्ताबाद से नत्थुपुर संपर्क पथ का 15 दिनों में उद्घाटन होगा.

अनीसाबाद-एम्स एलिवेटेड रोड के लिए तोड़े जायेंगे 176 स्ट्रक्चर

अनीसाबाद से एम्स के बीच बननेवाले एलिवेटेड रोड के लिए 176 स्ट्रक्चर तोड़े जायेंगे. डीएम ने फुलवारीशरीफ के सीओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बिहटा चौक स्थित मंदिर को शिफ्ट करने के लिए बिहटा सीओ व दानापुर एसडीओ को कहा गया. पाटलि पथ व बेली रोड की कनेक्टिविटी के लिए जमीन अर्जन के लिए प्रस्ताव भेजने के लिए बीएसआरडीसी को कहा गया. परसा-संपतचक का एलाइनमेंट फाइनल है. संपतचक व फुलवारीशरीफ के सीओ को दो दिनों में रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया. दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड को लेकर 240 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. भुगतान राशि की उपयोगिता प्रमाणपत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया. दुल्हिन बाजार के अंचल में प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन की जमीन जमाबंदी निजी व्यक्तियों के नाम से चलती है, जिसे रद्द कराने का निर्देश दिया गया. भारत माला परियोजना के तहत रामनगर-कच्ची दरगाह प्रोजेक्ट में फोरलेन के निर्माण में सहयोग के लिए पुलिस पोस्ट का निर्माण होगा. इस संबंध में एसएसपी से समन्वय कर पुलिस बल उपलब्ध कराने को कहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है