मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तेजस्वी पर पलटवार, कहा- हमको कहता है बाहर नहीं निकले हैं, …खुद कहां रहता है भाग करके…

पटना : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के बयानों पर पलटवार किया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोपों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि ''हमको कहता है, बाहर नहीं निकले हैं. लॉकडाउन लागू है, पूरे देश में कहा जा रहा है कि नहीं निकला. प्रतिदिन एक-एक चीज की समीक्षा, सारा काम कर रहे हैं. खुद कहां रहता है भाग करके इसका कोई ठिकाना नहीं है, पार्टी के लोगों को भी पता नहीं है.''

By Kaushal Kishor | June 10, 2020 3:06 PM

पटना : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के बयानों पर पलटवार किया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोपों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि ”हमको कहता है, बाहर नहीं निकले हैं. लॉकडाउन लागू है, पूरे देश में कहा जा रहा है कि नहीं निकला. प्रतिदिन एक-एक चीज की समीक्षा, सारा काम कर रहे हैं. खुद कहां रहता है भाग करके इसका कोई ठिकाना नहीं है, पार्टी के लोगों को भी पता नहीं है.”

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के नाम ट्विटर पर खुला पत्र लिख कर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा था कि ”आदरणीय मुख्यमंत्री जी, इस संकटकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था, गरीबों-श्रमिकों की वस्तुस्थिति जानने और राज्यवासियों की हौसला अफजाई करने विगत 84 दिन से आप घर से बाहर नहीं निकले है. आप ऐसा करनेवाले देश के अकेले CM हैं. अगर कोई डर है तो आगे-आगे मैं आपके साथ चलूंगा. लेकिन, अब तो निकलिए.”

Also Read: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नये मामले सामने आये, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 5583, अब तक 33 लोगों की मौत

साथ ही कहा था कि ”देशवासी कह रहे हैं कि बिहार के CM को डर लगता है. सरकारी मशीनरी और संसाधनों का दुरूपयोग करते हुए आप प्रतिदिन घंटो अपने नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेन्स करते हैं, लेकिन आम जनता को आपने पूछा तक नहीं. क्वारंटाइन सेंटरों में आपने जनता की क्या दुर्गति की यह किसी से छुपा नहीं है. अब तो जागिए…”

मालूम हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर देश में लगाये गये लॉकडाउन के कारण आरजेडी नेता तेजस्वी यादव करीब 55 दिनों बाद 11 मई की रात राजधानी पटना लौटे थे. तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा था कि तेजस्वी यादव करीब 55 दिन बाद पटना लौटे हैं.

Next Article

Exit mobile version