आपदा के वक्त बिहार से तेजस्वी यादव क्यों हो जाते हैं गायब? सत्तापक्ष के इस सवाल पर जानिए नेता प्रतिपक्ष ने क्या दिया जवाब

Tejashwi Yadav Latest News: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव लंबे समय बाद पटना लौटे हैं. तेजस्वी यादव आज अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में भी बाढ़ के हालातों का जायज़ा लेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2021 3:49 PM

Bihar News: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव लंबे समय बाद पटना लौटे हैं. तेजस्वी यादव आज अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में भी बाढ़ के हालातों का जायज़ा लेंगे. इधर, सत्तापक्ष की ओर से लगातार गायब होने के सवाल पर भी तेजस्वी ने जवाब दिया है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर भी जमकर हमला बोला.

इंडिया टुडे मीडिया समूह से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार अनर्गल प्रलाप कर रही है. मेरे बारे में जौ बातें कही जा रही है, उसपर सीएम को ही जवाब देना चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम खुद अपने आवास से कोरोना काल में नहीं निकले हैं. उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर मंत्रियों को भी अपने प्रभार वाले जिले में जाने से रोक दिया.

तेजस्वी यादव ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि हमने हमेशा सरकार से कहा कि जो भी आपको विपक्ष से उम्मीद है, उसे बताएं. उन्होंने कहा कि राजद के नेताओं ने कोरोना काल में लोगों की मदद की है. हमने लालू रसोई की शुरूआत की, इसके अलावा हमारे नेताओं ने मेडिकल सहयोग भी किया.

चिराग पासवान को लेकर कही ये बात- तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान मसले पर भी खुलकर बोला है. उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें फोन भी किया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमारे परिवार और उनके परिवार के बीच वर्षों का संबंध है. वहीं महागठबंधन शामिल होना न होना ये चिराग पासवान का फैसला होगा. अगर लौ हमारे साथ आते हैं तो, इसपर विचार किया जाएगा.

बता दें कि इससे पहले पटना लौटते वक्त एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब होते हुए तेजस्वी ने कहा कि वो नेता होने के साथ एक बेटा भी हैं. इसलिए वो दिल्ली में थे. दरअसल मीडिया ने उनसे यह सवाल किया था कि जदयू उनके बाहर होने को लेकर हमलावर है. इस सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी ने ये बात कही.

Also Read: इन पांच कारणों से तेजस्वी यादव चाहते हैं चिराग पासवान का साथ, क्या बिहार की राजनीति में देखने को मिलेगा एक और नया गठबंधन?

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version