CM आवास पर अस्थायी अस्पताल को लेकर तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर बोला हमला, भाजपा नेता ने कहा- खाली मुख्यमंत्री पर उंगली उठा रहे हैं

पटना / दिल्ली : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल को छह डॉक्टर, तीन नर्सें और वेंटिलेटर लगाने के आदेश को लेकर सरकार और मुख्यमंत्री पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ''जांच बिल्कुल नहीं हो रही है. मुख्यमंत्री की जांच की रिपोर्ट दो घंटे में आ जाती है. जब खुद पर आपदा आती है, तो अपने घर में डॉक्टर भी है, वेंटिलेटर भी और नर्सें भी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2020 7:41 PM

पटना / दिल्ली : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल को छह डॉक्टर, तीन नर्सें और वेंटिलेटर लगाने के आदेश को लेकर सरकार और मुख्यमंत्री पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ”जांच बिल्कुल नहीं हो रही है. मुख्यमंत्री की जांच की रिपोर्ट दो घंटे में आ जाती है. जब खुद पर आपदा आती है, तो अपने घर में डॉक्टर भी है, वेंटिलेटर भी और नर्सें भी.

वहीं, तेजस्वी यादव के बयान के बाद बिहार के पूर्व भाजपा अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि ”तेजस्वी ने कोई काम नहीं किया. खाली मुख्यमंत्री (बिहार) पर उंगली उठा रहे हैं. ये कहना कि दो घंटे में CM की टेस्ट रिपोर्ट आ जाती है, गलत है. एक रिपोर्ट आने में कम-से-कम छह घंटे तक लगते हैं. बिहार की जितनी क्षमता है, उतने टेस्ट किये जा रहे हैं.”

मालूम हो कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री आवास पर वेंटीलेटर युक्त अस्पताल का निर्माण किया गया है. इसमें पीएमसीएच के डॉक्टर और नर्स तैनात रहेंगे. डॉक्टरों और नर्सों की तीन टीमें तीन शिफ्टों में काम करेगी. हर टीम में तीन सदस्य होंगे. हर टीम में एक मेडिसिन के सीनियर डॉक्टर के अलावा एक एनिस्थिसिया के डॉक्टर और एक नर्स होगी.

इस संबंध में मंगलवार को पीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय की ओर से डॉक्टरों और नर्सों की प्रतिनियुक्ति का पत्र जारी किया गया है. पत्र में तीनों टीमों के डॉक्टरों और नर्सों के नाम हैं. पहली टीम सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक तैनात रहेगी. दूसरी टीम दोपहर दो बजे से रात नौ बजे तक रहेगी. तीसरी टीम रात नौ बजे से अगले दिन सुबह सात बजे तक तैनात रहेगी. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.

मुख्यमंत्री आवास में 500 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी कार्यरत हैं. इनकी कोरोना जांच के लिए पिछले कई दिनों से सैंपल लिये जा रहे थे. कुछ राजनेताओं के कोरोना संक्रमित आने के बाद यहां एहतियात के तौर पर कई कदम उठाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में वेंटीलेटर युक्त अस्थायी अस्पताल भी बनाया गया है, ताकि जरूरत के समय इसका इस्तेमाल हो सके.

Posted By : Kaushal Kishor

Next Article

Exit mobile version