सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मिले भोजपुरी सिने स्‍टार पवन सिंह, बोले- बिहार के लाल को मिले न्‍याय

भोजपुरी फिल्‍मों के सुपर स्‍टार एवं सिंगर पवन सिंह ने सोमवार को दिंवगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के राजधानी पटना के राजीव नगर स्थित घर जाकर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया. इस दौरान पवन सिंह ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता पवन सिंह ने भी सुशांत सिंह राजपूत को न्‍याय दिलाने की मांग की. पवन सिंह ने कहा सत्‍य कभी परास्‍त नहीं होता और न ही छुपता है. अभी धैर्य रखने का वक्‍त है. हम उम्‍मीद करते हैं कि सब साफ होगा और भाई सुशांत सिंह राजपूत को न्‍याय मिलेगा.

By Samir Kumar | June 22, 2020 8:23 PM

पटना : भोजपुरी फिल्‍मों के सुपर स्‍टार एवं सिंगर पवन सिंह ने सोमवार को दिंवगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के राजधानी पटना के राजीव नगर स्थित घर जाकर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया. इस दौरान पवन सिंह ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता पवन सिंह ने भी सुशांत सिंह राजपूत को न्‍याय दिलाने की मांग की. पवन सिंह ने कहा सत्‍य कभी परास्‍त नहीं होता और न ही छुपता है. अभी धैर्य रखने का वक्‍त है. हम उम्‍मीद करते हैं कि सब साफ होगा और भाई सुशांत सिंह राजपूत को न्‍याय मिलेगा.

पवन सिंह ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत बिहार का लाल था, जिसने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में पूरे बिहार को गौरवान्वित किया. उनके अभिनय के सभी कायल हैं. आज भी हमें विश्‍वास नहीं हो रहा है कि ऐसा कुछ हो गया. सुशांत सिंह रियल हीरो थे. उनके इस तरह जाने से हमें गहरा दुख पहुंचा है. वे इंसान भी बेहद अच्‍छे थे. विज्ञान से प्रेम था. काम के प्रति प्रतिबद्धता थी, जिसने उन्‍हें एक बड़ा कलाकार बना दिया. यही वजह है कि दुनिया भर में उनके चाहने वाले निराश हैं और सभी सुशांत सिह राजपूत के लिए न्‍याय चाहते हैं. पवन सिंह ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि सुशांत सिंह की शहादत जाया न हो और ऐसे लोगों को सबक मिले, जिसकी वजह से ये हुआ.

वहीं, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता निखिल कुमार ने भी आज सिने स्टार सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. उन्होंने सुशांत के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पिता से मिलकर संवेदना प्रकट की. पूर्व राज्यपाल ने कहा कि हम सुशांत सिंह राजपूत जैसे प्रतिभावान कलाकार के खो जाने से काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि परिवार की मांग पर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए.

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस : चिराग पासवान ने महाराष्ट्र के सीएम से की बात, चिट्ठी भी लिखी
Also Read: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में काफी कम समय में बनायी थी अपनी पहचान, उनकी आकस्मिक मौत एक आघात : सुशील मोदी

गौर हो कि 34 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिये जाने की खबर फैलते मिलते ही उनके फैन्स और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में मायूसी छा गयी. उनकी मौत के बाद से उनके फैन्स उनसे जुड़ी यादों को सोशल मीडिया पर लगातार साझा कर रहे हैं और उनकी मौत के पीछे साजिश की बात कह रहे है. इसी कड़ी में सुशांत सिंह के मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग लगातार उठ रही है.

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मिले भोजपुरी सिने स्टार खेसारीलाल, कहा- बॉलीवुड में होता है नेपोटिज्म
Also Read: सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मिली भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, लोगों से की अपील- जिंदगी रहते ही करें किसी की कदर

Next Article

Exit mobile version