बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति से मिले छात्र संघ के सदस्य

डिप्लोमा फार्मासिस्ट आर्गनाइजेशन, छात्र संघ, बिहार के अध्यक्ष अरविंद कुमार सहित अन्य सदस्यों ने बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसएन सिन्हा से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 9:40 PM

– फार्मेसी छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए कुलपति को सौंपा ज्ञापन संवाददाता, पटना डिप्लोमा फार्मासिस्ट आर्गनाइजेशन, छात्र संघ, बिहार के अध्यक्ष अरविंद कुमार सहित अन्य सदस्यों ने बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसएन सिन्हा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सभी राजकीय फार्मेसी कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे डिप्लोमा इन फार्मेसी सत्र 2023-25 के छात्रों के प्रथम सत्र के वार्षिक परीक्षा में हो रहे विलंब व परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं होने से छात्रों के सत्र में हो रहे अत्यधिक विलंब से छात्रों को होने वाली परेशानियों के बारे में ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया. वार्ता के क्रम में कुलपति को बताया गया कि डिप्लोमा इन फार्मेसी सत्र 2023-25 के सभी छात्रों का तीनों एग्जाम नवंबर माह में ही पूर्ण हो चुका है, लेकिन तीन माह होने के बाद अब तक प्रथम सत्र के वार्षिक परीक्षा के लिए फॉर्म नहीं भराया गया है और न ही वार्षिक परीक्षा की तिथि निर्धारित की गयी है, जिससे छात्रों में काफी आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है