Bihar News: ग्रीन, येलो और ब्लू जोन से खुलेंगे इतने ऑटो, नये साल के इस महीने में होगा आवंटन
Bihar News: पटना में ऑटो रिक्शा के जोन परमिट का आवंटन नये साल में हो सकेगा. दरअसल, आवेदन और आवंटन की प्रक्रिया में करीब एक महीने लगने का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में जनवरी के अंत तक आवंटन का काम शुरू हो सकता है.
Bihar News: पटना जिले में ऑटो रिक्शा के जोन परमिट का आवंटन जनवरी के अंत तक शुरू होगा. आवेदन और आवंटन की प्रक्रिया में लगभग एक महीने का समय लगेगा. अगले साल फरवरी या मार्च से नयी व्यवस्था को लागू किया जायेगा. वर्तमान में पटना जिले में डीटीओ की तरफ से ऑटो का परमिट शहरी और ग्रामीण आधार पर जारी किया गया है.
कहीं भी जा सकेंगे शहरी परमिट वाले ऑटो
जानकारी के मुताबिक, शहरी परमिट वाले ऑटो को शहर के किसी भी भाग में आने जाने का अधिकार है. लेकिन जोनल परमिट के आवंटन के लिए पूरे शहरी इलाके को तीन जोन में बांटा गया है. ऐसे में 22 हजार ऑटो को परमिट मिलेगा.
किस जोन से खुलेंगे कितने ऑटो?
ग्रीन जोन से 10299 ऑटो खुलेंगे. इनमें नाला रोड से पटना जंक्शन तक, बुद्ध स्मृति से खेमनीचक, गांधी मैदान और टाटा पार्क से पटना सिटी, टाटा पार्क से हनुमान नगर, गायघाट से राजेंद्र नगर स्टेशन और पटना सिटी, करबिगहिया हाजीपुर से हनुमान नगर और आईएसबीटी तक परिचालन होगा.
येलो जोन से 7632 ऑटो खुलेंगे. इनमें मल्टीलेवल पार्किंग से सगुना मोड़ और कुर्जी मोड़, रूपसपुर से दीघा, गांधी मैदान से दानापुर, बोरिंग रोड चौराहा, सगुना मोड़ और पटना जंक्शन, जीपीओ से दानापुर, आशियाना मोड़ से दीघा, दीघा पुल से सोनपुर और हाजीपुर तक परिचालन होगा.
ब्लू जोन से 4134 ऑटो खुलेंगे. इनमें जीपीओ से खगौल, अनीसाबाद गोलंबर से आइएसबीटी और करबिगहिया, फुलवारीशरीफ से जगदेवपथ, मीठापुर (गया लाइन गुमटी) से पुनपुन, अगमकुआं (शीतला मंदिर) से आईएसबीटी बैरिया तक परिचालन होगा.
पटना के डीएम ने क्या कहा?
इसे लेकर पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा, जोनल परमिट के आवंटन की तैयारी की जा रही है. परमिट आवंटन के बाद नयी व्यवस्था को लागू किया जायेगा. इस नई व्यवस्था से पटना में लोगों को सहूलियत मिल सकेगी.
