बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाएगी भाजपा! RLM विधायक बदल सकते हैं पाला  

BJP Bihar Politics: बिहार में घटते तापमान के बीच सियासी पारा चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. RLM विधायकों के बगावाती सुर प्रदेश में नए सियासी तालमेल की आवाज को बढ़ावा दे रहे हैं. ऐसे में राजद ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

By Nishant Kumar | December 28, 2025 4:23 PM

Bihar Political News: बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए की सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) में विधायकों की नाराजगी की खबरों के बीच राष्ट्रीय जनता दल ने अब भाजपा पर सहयोगियों को तोड़ने की कार्रवाई तेज करने की आशंका जताई है. राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने रविवार को कहा कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाने की भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. 

राजद प्रवक्ता ने क्या कहा ? 

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहती है इसलिए अब अपने सहयोगी दलों को तोड़ रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा को तोड़ने का काम शुरू कर दी है. 

RLM विधायकों को तोड़ रही भाजपा 

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तीन विधायक को तोड़ा जा रहा है, यह दिख रहा है. इस तरह से भाजपा खेल कर रही है, बहुत जल्द यह दिखेगा कि नीतीश कुमार को कुर्सी से बेदखल कर भाजपा बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाएगी. राजद प्रवक्ता ने दावा किया कि इसकी योजना तैयार हो चुकी है. उन्होंने यह भी आशंका जताई कि भाजपा अपने सभी सहयोगी दलों को तोड़ने का काम करेगी. 

क्या है पूरा मामला ? 

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में टूट के कयास लगाए जा रहे हैं. पार्टी के अंदर नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं. बताया गया कि उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा दी गई ‘लिट्टी पार्टी’ में तीन विधायक गैर हाजिर रहे.  ‘लिट्टी पार्टी’ में उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी और सासाराम से विधायक स्नेहलता शामिल हुईं. वहीं, गैर हाजिर रहने वालों में विधायक माधव आनंद, आलोक कुमार सिंह और रामेश्वर महतो शामिल हैं. 

Also read: रोपेवे हादसे के बाद गरमाई सियासत, राजद-कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, क्या है पूरा मामला ?  

नितिन नबीन से मिले RLM विधायक 

जिस दिन यह पार्टी रखी गई उसी दिन इन तीनों विधायकों ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से दिल्ली में मुलाकात की थी. ऐसे में सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक रामेश्वर महतो ने कहा है कि पार्टी फिलहाल अपने सिद्धांतों से भटक गई है और अगर सुधार नहीं हुआ तो इसका अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है.