Shraddha Kapoor: मी टाइम–रिच मारी टाइम के साथ बिस्क फार्म ने मनाए 25 साल, दिल छू लेने वाला चाय ब्रेक कैंपेन लॉन्च
Shraddha Kapoor : भागदौड़ भरी जिदगी में खुद के लिए निकाले गए छोटे-छोटे पल कितने जरूरी हैं. इसी एहसास को पर्दे पर उतारता है बिस्क फार्म का नया कैंपेन ‘मी टाइम–रिच मारी टाइम’, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार श्रद्धा कपूर अपनी सादगी और ऊर्जा से हर फ्रेम को खास बना देती हैं.
Shraddha Kapoor : भारत के सबसे भरोसेमंद स्वदेशी बिस्किट ब्रांड्स में शामिल बिस्क फार्म ने अपने 25 साल पूरे होने के अवसर पर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ साझेदारी की है. यह सहयोग ब्रांड की उस सोच को दर्शाता है, जिसमें परंपरा और आधुनिकता का सुंदर मेल है.
श्रद्धा कपूर, जो हर उम्र के दर्शकों से सहज जुड़ाव रखती हैं, बिस्क फार्म के मूल्यों भरोसा, ताजगी और अपनापन की स्वाभाविक प्रतिनिधि बनकर सामने आई हैं.
कहानी जो हर कप चाय से जुड़ जाती है
कैंपेन फिल्म में श्रद्धा कपूर अपने ‘मी टाइम’ को जीती नजर आती हैं. डांस के जरिए अपनी क्रिएटिव आजादी को महसूस करती हुई श्रद्धा, बिना किसी दबाव के अपने ही ज़ोन में मग्न दिखाई देती हैं. इस सफर में एक कप चाय और रिच मारी बिस्किट उनके साथी बनते हैं, जो साधारण से ब्रेक को खास बना देते हैं.
फिल्म यह दिखाती है कि कैसे रोजमर्रा का चाय ब्रेक, ‘रिच मारी टाइम’ बनकर सुकून और गर्माहट से भर जाता है.
क्यों खास है ‘रिच मारी’ का चाय टाइम कनेक्शन
भारत में चाय केवल एक पेय नहीं, बल्कि एक रिचुअल है. बिस्क फार्म रिच मारी को इसी सोच के साथ डिज़ाइन किया गया है, जहां हर बाइट चाय के स्वाद को और बेहतर बनाती है. ‘मी टाइम’ और ‘चाय टाइम’ के इस सांस्कृतिक मेल को कैंपेन बेहद सहजता से सामने लाता है, जिससे दर्शक खुद को कहानी से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं.
ब्रांड की सोच: मी टाइम कोई लक्जरी नहीं
साज फूड प्रोडक्ट्स (प्रा.) लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय सिंह के अनुसार, आज की तेज रफ्तार जिदगी में खुद के लिए समय निकालना जरूरी है. गृहिणी हों, कामकाजी महिलाएं हों या व्यस्त प्रोफेशनल,हर किसी को अपने आप से जुड़ने के लिए छोटे ब्रेक की जरूरत होती है. श्रद्धा कपूर इस विचारधारा को सटीक रूप से दर्शाती हैं, इसलिए वे रिच मारी ‘मी टाइम’ कैंपेन के लिए एकदम सही चेहरा हैं.
श्रद्धा कपूर की नजर से ‘मी टाइम’
श्रद्धा कपूर कहती हैं कि उनके लिए मी टाइम का मतलब है ऐसे पलों का आनंद लेना, जो सच में अपने हों. रिच मारी उनके इन पलों को और खास बना देता है चाय के साथ लिया गया छोटा सा ब्रेक उन्हें तरोताजा करता है और खुद से जुड़ने का मौका देता है.
हर प्लेटफॉर्म पर लाइव हुआ कैंपेन
‘मी टाइम–रिच मारी टाइम’ थीम पर आधारित यह कैंपेन टेलीविजन, डिजिटल, प्रिंट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव हो चुका है. यह रिच मारी को रोजमर्रा के भरोसेमंद चाय साथी के रूप में और मजबूत करता है.
25 साल की विरासत के साथ बिस्क फार्म अब एक नए दौर में कदम रख रहा है. श्रद्धा कपूर के साथ यह साझेदारी उस नई शुरुआत का संकेत है, जो परंपरा का सम्मान करते हुए आधुनिक उपभोक्ता से गहरा रिश्ता बनाती है.
Also Read: Battle of Galwan: सलमान खान की वार ड्रामा का टीजर हुआ वायरल, कुछ बोले वाह, कुछ ने किया ट्रोल
